लेटेस्ट न्यूज़
अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जैतखाम को जलाने की की गई कोशिश शिकायत पर पुलिस ने विवेचना की जारी | युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप साहू व साथी योगेश डहरिया पर जानलेवा हमला, पशु तस्करों की दबंगई उजागर | 24 घंटे के भीतर चोरी के सामान को बरामद कर 02 आरोपी सहित कबाड़ी खरीददार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल | रूपये पैसे का लालच देकर सट्टा पट्टी एवं मोबाइल मे क्रिकेट माजा इलेवन एप के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेलाना पाये जाने से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल | आनंद मेला युवा महोत्सव 13 से, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन करेंगे शुभारंभ | सेवा • संकल्प • राष्ट्रभक्ति के भाव से ओतप्रोतसंभाग स्तरीय पूर्व सैनिक सम्मेलन एवं परिवार मिलन समारोह सम्पन्न |
लेटेस्ट न्यूज़
अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जैतखाम को जलाने की की गई कोशिश शिकायत पर पुलिस ने विवेचना की जारी | युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप साहू व साथी योगेश डहरिया पर जानलेवा हमला, पशु तस्करों की दबंगई उजागर | 24 घंटे के भीतर चोरी के सामान को बरामद कर 02 आरोपी सहित कबाड़ी खरीददार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल | रूपये पैसे का लालच देकर सट्टा पट्टी एवं मोबाइल मे क्रिकेट माजा इलेवन एप के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेलाना पाये जाने से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल | आनंद मेला युवा महोत्सव 13 से, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन करेंगे शुभारंभ | सेवा • संकल्प • राष्ट्रभक्ति के भाव से ओतप्रोतसंभाग स्तरीय पूर्व सैनिक सम्मेलन एवं परिवार मिलन समारोह सम्पन्न |

RECENT POSTS

लोरमी में सड़क निर्माण को लेकर व्यापारियों,जनप्रतिनिधियों एवं अधिकरियों की स्थानीय रेस्ट हाउस में हुई बैठक

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

लोरमी

लोरमी में सड़क निर्माण को लेकर व्यापारियों एवं अधिकारियों की बैठक

जितेन्द्र पाठक

व्यापारीगण:
लोरमी कॉलेज से खामही तक फोरलेन सड़क निर्माण की स्वीकृत होने से हर्ष व्याप्त है इसके लिए माननीय मंत्री महोदय को श्री अरुण साव के प्रति कृतज्ञता भी है पर जैसे ही ठेकेदार द्वारा सड़क कार्य प्रारंभ हुआ कार्य को देखते हुए मुख्य मार्ग के व्यापारियों एवं नागरिकों में असमंजस की स्थिति निर्मित होने से रवि शर्मा जी के द्वारा समस्त व्यापारी एवं प्रतिनिधि मंडल के साथ संबंधित अधिकारियों की रेस्ट हाउस में दिनांक 08.01.26 को बैठक रखी गई जिसमें सर्वसम्मति से व्यापारियों द्वारा यह मांग रखा गया कि

  1. सड़क की ऊंचाई यथावत रखी जाए एक इंच भी ऊपर ना हो क्योंकि प्रायः सभी मकान 30 35 साल पूर्व बने हुए हैं जिससे ऊपर उठने से बहुत बड़ी समस्या आएगी व्यापार भी प्रभावित होगा इसलिए सड़क को खोदकर बनाई जाए
  2. नाली की ऊंचाई कम की जावे
  3. सड़क की कुल चौड़ाई कुल 60 फिट हो बीच से 30-30 फीट दोनों साइड बने
  4. डिवाइडर मात्र एक फीट चौड़ाई और दो फीट ऊंचाई की हो इन्हीं मांगों को लेकर सर्वसम्मति से अधिकारियों के बीच चर्चा हुई अधिकारियों ने कहा कि आपकी मांग को उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दिया जाएगा जो निर्णय होगा ऊपर से ही होगा
  5. व्यापारियों का कहना है कि हमारी शर्त के हिसाब से ही कार्य हो इसके लिए आगामी बैठक बहुत जल्द रखी जाएगी,यदि अधिकारियों द्वारा हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तो बहुत जल्द माननीय मंत्री महोदय श्री अरुण साव जी के संज्ञान में लाया जाएगा

  6. . ज्ञात हो कि पहले व्यापारी प्रतिनिधिमंडल द्वारा इन्हीं बातों को लेकर माननीय मंत्री जी को ज्ञापन दिया जा चुका है पर अधिकारी एवं ठेकेदार अपने हिसाब से ही सड़क निर्माण कार्य करा रहे हैं इससे व्यापारियों में असंतोष एवं रोष फैल रहा है। बैठक में निम्न लोग उपस्थित थे, रवि शर्मा, निरंजन अग्रवाल, राजेंद्र तिवारी ,विश्वास दुबे ,नरेंद्र खत्री, खेतमल खत्री, दुष्यंत खत्री,अंकित दुबे,घंशु राजपूत, अशोक जायसवाल ,राजू ताम्रकार ,मुकेश सपरिया,अशोक खत्री,महेंद्र खत्री ,शैलेंद्र सलूजा, पवन खत्री, रवि गुप्ता, राजू दुबे ,डॉक्टर मजूमदार, सौरभ जयसवाल, विजय खत्री ,विनय केसरवानी, देव कुमार गुप्ता, नंदलाल राजपूत ,मनमोहन दास वैष्णव, नंद किशोर अग्रवाल,बनवारी लाल अग्रवाल, पवन गोयल, मिंटू नितेश अग्रवाल, जयप्रकाश अग्रवाल, सोहन डड़सेना, रिक्की सलूजा, शैलेंद्र अग्रवाल, पत्रकार गण सौरभ दुबे अश्वनी अग्रवाल नगर पालिका इंजीनियर ,सीएमओ  PWDअधिकारी, एसडीओ एवं अन्य नागरिक उपस्थित रहे।।
Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS