“एम. जे. डी. स्वामी आत्मानंद स्कूल लोरमी में पी. टी. एम. संपन्न”

लोरमी- स्थानीय महंत जगन्नाथ दास स्वामी आत्मानंद स्कूल लोरमी में आज दिनांक 07/08/25 दिन गुरुवार को माननीय कलेक्टर मुंगेली के निर्देशानुसार पीटीएम (पैरंट्स टीचर्स मीट) का आयोजन किया गया।
पीटीएम के दौरान बच्चों की पढ़ाई, होमवर्क, साफ सफाई , सभी कक्षाओं का एकीकृत पीटीएम करने , स्पोकन इंग्लिश आदि मुद्दों पर चर्चा की गई । विद्यालय के प्राचार्य अरुण जायसवाल द्वारा 90 प्लस परीक्षा परिणाम ,एनडीआरफ कैंप, तिरंगा यात्रा अभियान , एवं विद्यालय में सतत आयोजित होने वाले विभिन्न गतिविधियों के बारे में पालकों को अवगत कराया गया । पालकों द्वारा संस्कृत विषय विशेषज्ञ शिक्षक सहित अन्य शिक्षकों की व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई। स्वीपर हड़ताल के चलते साफ सफाई एवं पेयजल के मुद्दे पर भी यथासंभव समुचित व्यवस्था कराए जाने की बात प्राचार्य महोदय द्वारा कही गई, उन्होंने पेरेंट्स के सहयोग से पढ़ाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने की बात कही।उक्त पीटीएम में प्राचार्य अरुण जायसवाल, प्रभारी प्रधान पाठक(मिडिल )आनंद गुप्ता, शिक्षक निधि नायक, मुस्कान यादव ,अमर सोनवानी, संगीता साहू (प्रधान पाठक प्रायमरी), भूपेंद्र कोरते ,करन साहू, मौल श्री उपाध्याय, सौगीत श्याम,नूतन गुप्ता,जितेन्द्र पाठक, एवं 250की संख्या में पेरेंट्स उपस्थित रहे।
- गणेशपुरी कारिआम आश्रम में लक्ष्मीनारायण मंदिर में किया गया प्राण प्रतिष्ठा: स्वामी शिवानंद महाराज जी - October 19, 2025
- शासकीय प्राथमिक शाला गुनापुर में सुवा गीत एवं दीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन - October 19, 2025
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025