RECENT POSTS

गिरफ्तारी वारंट के फरार आरोपी  को नागपुर से पकड़कर लोरमी पुलिस द्वारा न्यायालय पेश किया गया

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

थाना लोरमी के अपराध कमांक 81/2025 धारा 126(2), 309(6), 140(3), 3(5) बी.न.स. के व गिरफ्तारी वारंट के फरार आरोपी आनंद करिहार उर्फ सोनू उर्फ सुड्डू को नागपुर से पकड़कर लोरमी पुलिस द्वारा न्यायालय पेश किया गया

मुंगेली ब्यूरो- जितेन्द्र पाठक

पुलिस अधीक्षक मुंगेली, भोजराज पटेल (आईपीएस) के आदेशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी लोरमी नवनीत पाटिल के मार्ग दर्शन पर थाना लोरमी के अपराध क्रमांक 81/25 धारा 126(2), 309 (6), 140(3), 3(5) β.ν.ς. 4 अपराध क. 17/25 धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5), बीएनएस के फरार आरोपी व मान न्यायालय लोरगी के दाण्डिक प्रकरण क्र. 1187/24 धारा 294, 506, 34 भादवि., मान, न्यायालय के दा.प्र.क्र. 1410/23 धारा 294, 506, 323, 327 भादवि., मान. न्यायालय का दा. प्र.क्र. 519/24 धारा 294, 506, 323, 324, भादवि. 25. 27 आर्म्स एक्ट में फरार बल रहे आरोपी आनंद करिहार उर्फ सोनू उर्फ सुड्डू करिहार पिता शिवा करिहार उम्र 21 साल शा. नया बरा स्टैण्ड स्वीपर मोहल्ला लोरमी जिला मुंगेली जिसके नागपुर में रहने की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम बनाकर नागपुर भेजा गया जिसे थाना इमामबाड़ा नागपुर मे नागपुर पुलिस के सहयोग से घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी थाना लोरमी का गुण्डा बदमाश है जिसे लूट के मामले में गिरफ्तार कर  न्यायालय जेएमएफसी लोरमी में पेश किया जा रहा है तथा अन्य गिरफ्तारी वारंट में भी उस पर तामिल कर उसे पेश किया जा रहा है। आरोपी की पता तलाश मे सतत प्रयास कर उसकी गिरफ्तारी करने में थाना लोरमी के थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वैष्णव, उप निरी. सुंदरलाल गोरले, राउनि, निर्मल घोष, सउनि, धर्मेन्द्र शर्मा, प्रआर. 262 लिलकराम साहू, आर. 109 देवीबंद नवरंग व आर. 363 युगलकिशोर उपाध्याय की भूमिका सराहनीय रहा।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS