मुंगेली चौक एलईडी स्क्रीन में क्रिकेट प्रेमी मैच आनन्द लेंगे

लोरमी – भारत व न्युजीलैंड टीम के द्वारा दुबई में आईसीसी चैम्पियन ट्राफी का फायनल मैच खेला जाना है भारतीय टीम के फायनल में जगह बनाने से लेकर पहले से प्रशंसको में उत्साह है वही आज फायनल मुकाबला में जीत के लिए लोरमी क्रिकेट प्रेमियों के द्वारा काफी उत्साह देखा जा रहा है क्रिकेट प्रेमियों के के भारतीय टीम के जीत के लिए प्रार्थना कर रहे है क्रिकेट प्रेमीयों के द्वारा कहा जा रहा है भारतीय टीम के जीत से होली के साथ दीवाली की तरह मनाया जायेगा। वही भारतीय टीम के जीत के लिए उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने भी शुभकामनाएं दिये साथ है।

भारतीय टीम के फायनल पहुॅचने के साथ पुरे भारत में उत्साह का महौल है यही उत्साह लोरमी क्रिकेट प्रेमियों में देखना को मिल रहा है भारतीय टीम के जीत के लिए प्रार्थना कर है साथ ही भारतीय टीम के जीत के लिए शुभकामनाएं क्रिकेट प्रेमियों के द्वारा दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं लोरमी विधायक अरूण साव के द्वारा क्रिकेट प्रेमियो का उत्साह बढ़ाने के लिए मैच के दौरान आनलाईन क्रिकेट प्रेमियों के साथ जुडे़ रहेंगें।

लोरमी क्रिकेट प्रेमियों के द्वारा आईसीसी चैम्पियन ट्राफी के फायनल मैच में उत्साह मनाने के लिए भारत व न्युजीलैंड के मैच को यादगार मनाने के लिए लोरमी क्रिकेट प्रेमियों के द्वारा मुॅगेली चौक में शाम 5 बजे से अक्षर एड एजेंसी के सौजन्य से एलईडी स्क्रीन से क्रिकेट प्रेमी मैच का आनंद लेगे।

आपको बता दे कि इससे पहले आईसीसी चैम्यिपयन ट्राफी के भारत और आस्ट्रेलिया के सेमीफायनल मुकाबला में लोरमी क्रिकेट प्रेमियो में एलईडी में मैच का सीधा प्रसारण का लाभ उठाये थे भारतीय टीम के जीत पर जश्न मनाये थे, वही एक बार फिर फायनल मुकाबले में भारत व न्युजीलैंड के बीच मैच का लाईव प्रसारण में क्रिकेट प्रेमी व नगरवासी उत्साह मनाने के लिए तैयार है सभी क्रिकेट प्रेमियों को मैच प्रारंभ होने का इंतजार है। भारत और न्यूजीलैंड के मैच के लिए नगर के क्रिकेट प्रेमी सत्यनारायण शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, डीके, प्रशांत शर्मा, सचिन सलुजा, मुजीब खान, श्रेय त्रिपाठी, अंशुमान दुबे, समीर पाठक, वीरू यादव, कमलेश नामदेव, का इंतजार है। भारत और न्यूजीलैंड के मैच के लिए नगर के क्रिकेट प्रेमी सत्यनारायण शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, डीके, प्रशांत शर्मा, सचिन सलुजा, नितेश पाठक, मुजीब खान, श्रेय त्रिपाठी, नरेंद्र खत्री, योगेश पाठक, त्रिभुवन यादव, अभिषेक पाठक, जतिन सलुजा, पंचू अग्रवाल, अंशुमान दुबे, समीर पाठक, वीरू यादव, गोल्डी यादव, कमलेश नामदेव, विजय नेताम, कमेलश श्रीवास, संजय श्रीवास्तव, विकास केशरवानी, दुष्यंत खत्री, हितेश सापरिया, धीरज जायसवाल, दिनेश राजू ध्रुव, मोनू ठाकुर, कान्हा खैरवार, जित्तू सारथी, अमित यादव, अंकित यादव, अंश पाठक, पप्पू चन्देल, लक्ष्मी ताम्रकार, हर्ष गुप्ता, छोटू रजक, अजय रजक, चिंटू महरा, चिंटू तिवारी, लक्की गुप्ता, कुश भट्ट आदि ने भारतीय टीम के जीत की शुभकामनाएं दिए है।

क्या कहते है लोरमी के क्रिकेट प्रेमी
शशांक वैष्णव ने कहा कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करती आ रही है भारतीय टीम का बैटिंग व बालिंग काफी अच्छा है आज भी अच्छा प्रदर्शन कर फाइनल मैच में भारतीय टीम को जीत दिलाएंगे।
मुकेश मोदी जायसवाल ने कहा कि भारत और न्यूजीलैंड का आज फाइनल मुकाबला है हम लोरमी विधानसभा के सभी क्रिकेट प्रेमी में काफी उत्साह के साथ मैच का आनंद लेंगे पूरे भारत टीम को शुभकामनाएं।
रवि शर्मा ने कहा कि हम सभी को पूरी उम्मीद है कि आज भारतीय टीम विजय होगी हम सभी पूरे भारत टीम को शुभकामनाएं देते हैं।

विश्वास दुबे ने कहा कि पूरी भारतीय टीम मजबूत है हम रोहित शर्मा विराट कोहली, शुभमन, हार्दिक पांड्या से ज्यादा उम्मीद करते हैं पूरे भारतीय टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है जीत का परचम लहरा कर पूरी टीम आएगी।
घँशु राजपूत ने कहा कि भारतीय टीम का आज ऐतिहासिक प्रदर्शन रहेगा और टीम फाइनल का विजेता बनेगी आज हम होली के साथ दिवाली भी मनाएंगे।
कृष्णकांत द्विवेदी ने कहा कि पूरे भारतीय टीम फॉर्म में है भारतीय टीम के द्वारा अच्छा प्रदर्शन कर क्रिकेट प्रेमियों को जीत का तोहफा देंगे।