लेटेस्ट न्यूज़
अवैध धान पर हुई कार्यवाही, 400 क्विंटल से अधिक पुराना धान जप्त | लोरमी से निःशुल्क तीर्थयात्रा में 50 निर्धन महिलाएं होगी शामिल उपमुख्यमंत्री श्री साव के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर 1 दिसबंर को रवाना होगी तीर्थयात्रा | उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लोरमी में सपत्नीक चिन्मयानंद बापू जी के श्रीमुख से सुनी श्रीराम कथा एवं प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा पहुंचे टेका मत्था | प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन छत्तीसगढ़ प्रखर पत्रकार महासंघ की बैठक संपन्न  दीपावली मिलन समारोह संग 14 दिसंबर को होगा भव्य वार्षिक सम्मेलन | कलशयात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्रीराम कथा, चिन्मयानंद बापू के मुख से श्रीराम कथा का का श्रवण कर रहे श्रद्धालू | ग्राम कोदवा महंत में विराजे मां काली का भव्य स्वरूप दर्शन के लिए भक्तों का उमड़ा भीड़ |
लेटेस्ट न्यूज़
अवैध धान पर हुई कार्यवाही, 400 क्विंटल से अधिक पुराना धान जप्त | लोरमी से निःशुल्क तीर्थयात्रा में 50 निर्धन महिलाएं होगी शामिल उपमुख्यमंत्री श्री साव के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर 1 दिसबंर को रवाना होगी तीर्थयात्रा | उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लोरमी में सपत्नीक चिन्मयानंद बापू जी के श्रीमुख से सुनी श्रीराम कथा एवं प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा पहुंचे टेका मत्था | प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन छत्तीसगढ़ प्रखर पत्रकार महासंघ की बैठक संपन्न  दीपावली मिलन समारोह संग 14 दिसंबर को होगा भव्य वार्षिक सम्मेलन | कलशयात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्रीराम कथा, चिन्मयानंद बापू के मुख से श्रीराम कथा का का श्रवण कर रहे श्रद्धालू | ग्राम कोदवा महंत में विराजे मां काली का भव्य स्वरूप दर्शन के लिए भक्तों का उमड़ा भीड़ |

RECENT POSTS

ईमारती लकड़ी से भरे 02 ट्रक पुलिस टीम द्वारा वन विभाग को  किया गया सुपुर्द•

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

  • ईमारती लकड़ी से भरे 02 ट्रक पुलिस टीम द्वारा वन विभाग को अग्रिम कार्यवाही हेतु किया गया सुपुर्द

:- थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा लालमाटी रायगढ़ रोड से 02 ट्रक मय चालक पकड़कर मामले मे की गई अग्रिम कार्यवाही।
:- उपरोक्त ट्रक मे लदे लकड़ी की जांच एवं कार्यवाही हेतु वन विभाग को किया गया सुपुर्द।
:- वन विभाग द्वारा मामले मे अग्रिम जांच कार्यवाही किया जा रहा है।

⏩ मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार है की दिनांक 04/08/25 को थाना कोतवाली पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुआ की लालमाटी रायगढ़ रोड की ओर से 02 ट्रक चालक ट्रक मे ईमारती लकड़ी भर कर ले जा रहे है, पुलिस टीम द्वारा सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौक़े पर पहुंचकर उक्त ट्रक क्रमांक सीजी/04/एमबी/5670 एवं सीजी/10/बीयू/5795 को रोककर ट्रक के ड्राइवर से पूछताछ किया गया जो अपना नाम (01) सोयल खान आत्मज रज्जु खान उम्र 25 वर्ष साकिन बिलासपुर (02) विक्रम कुमार आत्मज रामकुमार उम्र 26 वर्ष साकिन बिलासपुर का होना बताया, ट्रक चालकों से पूछताछ किये जाने पर दोनों ट्रक चालकों द्वारा उपरोक्त ट्रको मे लदे लकड़ी कों बिलासपुर एवं रायपुर ले जाना बताया गया, दोनों ट्रक में लदे लकड़ी की जांच एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु ट्रक कमांक क्रमांक सीजी/04/एमबी/5670 एवं सीजी/10/बीयू/5795 में लदी इमारती एवं ट्रक चालक को वन विभाग के सुपुर्द किया गया है, वन विभाग द्वारा दोनों मामले मे जांच कार्यवाही किया जा रहा है।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, रजनीकांत मिश्रा, आरक्षक लालबाबू सिंह, सैनिक संतोष पाठक सक्रिय रहे।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS