लेटेस्ट न्यूज़
गांजा तस्करी में संलिप्त फरार वाहन स्वामी व वाहन चालक को लोरमी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया जेल | उप मुख्यमंत्री अरुण साव 21 जून को लोरमी विश्राम गृह में करेंगे जनदर्शन | एसीबी टीम के द्वारा लोरमी बिजली विभाग में की गई कार्यवाही कनिष्ठ अभियंता को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ किया गया गिरफ्तार | नाबालिक लड़की को भगा कर शारीरिक शोषण करने वाला फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल | राहुल गाँधी के जन्मदिवस पर कांग्रेसीयो ने रक्तदान, वृक्षारोपण, फल वितरण सहित संगोष्ठी का आयोजन किया गया | मुंगेली क्षेत्र में ब्राउन शुगर की बिक्री करने वाले 2 आरोपी ब्राउन शुगर सहित गिरफ्तार |
लेटेस्ट न्यूज़
गांजा तस्करी में संलिप्त फरार वाहन स्वामी व वाहन चालक को लोरमी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया जेल | उप मुख्यमंत्री अरुण साव 21 जून को लोरमी विश्राम गृह में करेंगे जनदर्शन | एसीबी टीम के द्वारा लोरमी बिजली विभाग में की गई कार्यवाही कनिष्ठ अभियंता को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ किया गया गिरफ्तार | नाबालिक लड़की को भगा कर शारीरिक शोषण करने वाला फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल | राहुल गाँधी के जन्मदिवस पर कांग्रेसीयो ने रक्तदान, वृक्षारोपण, फल वितरण सहित संगोष्ठी का आयोजन किया गया | मुंगेली क्षेत्र में ब्राउन शुगर की बिक्री करने वाले 2 आरोपी ब्राउन शुगर सहित गिरफ्तार |

लोरमी में अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध ताबडतोड कार्यवाही, आपरेशन बाज टीम की पैनी निगाह

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

लोरमी– (जितेंद्र पाठक)-आरोपियो के कब्जे से कुल 147 नग देशी प्लेन पौआ 26.46 बल्क लीटर अवैध शराब जुमला 11760/रूपये व 02 नग मोटर सायकल जुमला 110000 रूपये कुल जुमला 121760/रूपये एक लाख इक्कीस हजार सात सौ साठ रूपए जप्त किया गया

पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल के कुशल निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबडा के मार्ग दर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल के निर्देशन पर अवैध शराब जुआ सट्टा व असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने प्राप्त निर्देश के तारतम्य मे थाना लोरमी में अलग-अलग टीम बनाकर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था जरिये मुखबीर प्राप्त सूचना मिला कि दो व्यक्ति अधिक मात्रा में शराब लेकर चंदली से धौराभाट की ओर जा रहे है कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा बताये हुलिये के अनुसार धौराभाठ के पास रूकवाये जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिसे घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को मोटर सायकल के साथ पकडा गया जिनका नाम पता पुछने पर लेखपाल उर्फ लक्की घृतलहरे पिता उमेन्द्र उम्र 19 साल, अरूण रात्रे पिता सौनसाय उम्र 20 साल साकिनान चंदली थाना लालपुर का होना बताये जो बीच में सफेद रंग के बैग में कुल 102 नग देशी प्लेन शराब रखे थे शराब रखने के संबंध में वैद्य दस्तावेज पेश करने कहा गया कितु उनके द्वारा वैद्य दस्तावेज पेश नहीं किया गया जिसे समक्ष गवाहन जप्त किया गया व जरिये मुखबीर अन्य टीम को सूचना मिला कि नहर रोड सारधा के तरफ दो व्यक्ति शराब रखकर मोटर सायकल से जा रहे है कि सूचना मिलने पर घेराबंदी कर पकडा गया जिनका नाम पता पुछने पर अपना नाम मनीष राजपूत पिता रोहित राजपूत उम्र 35 साल, इंद्रजीत पिता कुंजराम राजपूत उम्र 38 साल साकिनान सारधा थाना लोरमी का होना बताये जो एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में कुल 45 नग अवैध देशी शराब रखे थे जिसको समक्ष गवाहन जप्त किया गया तथा थाना लोरमी में क्रमशः अपराध क्रमांक 307/25 व 308/25 धारा 34(2)59 क आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपियो को न्यायालय में पेश किया गया न्यायिक रिमांड मिलने पर जेल दाखिल किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लोरमी अखिलेश वैष्णव, निर्मल घोष, धर्मेन्द्र शर्मा, बालीराम ध्रुव, अरूण साहू, ईश्वर मरावी, कवि प्रकाश टोप्पो, पवन गंधर्व, धर्मेन्द्र यादव, की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स