
लोरमी थाना एवं साइबर टीम की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग में इमारती लकड़ी का अवैध परिवहन करने वाले को पकड़कर इमारती लकड़ी, परिवहनकर्ता एवं वाहन को वन विभाग को किया गया सुपूर्द
वन विभाग द्वारा वन संरक्षण अधिनियम के तहत् की जा रही है कार्यवाही
असामाजिक तत्वों के खिलाफ सतत् कार्यवाही जारी।
ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक
लोरमी – मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में दिनांक 29 मई को लोरमी – मुंगेली मार्ग ग्राम झाफल में लोरमी थाना स्टाफ एवं साइबर सेल मुंगेली की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग की गयी चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक सीजी 28 के 6315 (छोटा हाथी) के चालक लालू राजपूत पिता बलदाउ सिंह राजपूत उम्र 34 वर्ष निवासी बिठलदा थाना लोरमी एवं वाहन स्वामी त्रिभुवन सिंह राजपूत पिता बलदाउ सिंह राजपूत निवासी बिठलदा द्वारा भीरहा प्रजाती का इमारती लकड़ी हल्दु कुल 07 नग को अवैध रूप से परिवहन करते पकड़ा गया जिसकी बाजार कीमत कुल 40 हजार रूपये है। जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु वन विभाग लोरमी को सुपूर्द किया गया है वन विभाग लोरमी द्वारा वन संरक्षण अधिनियम के तहत् कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक मुंगेली द्वारा चलाये “ऑपरेशन बाज” के दौरान उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल के नेतृत्व में थाना लोरमी पुलिस एवं साइबर सेल टीम द्वारा दिनांक 19 मई से 29 मई तक सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 39 शराबियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया इसी प्रकार एक कच्ची महुवा शराब कोचिया पर शराब बेचने के तहत एवं 2 प्रकरण में 4 आरोपियों को शराब तस्करी करने पर आबकारी एक्ट के तहत जेल भेजी गयी, इसी प्रकार 2 सटोरियों को सट्टा खेलते पकड़ाये जाने पर जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायालय पेश कि गयी। शांति भंग करने वाले 30 असामाजिक तत्वों के ऊपर कार्यवाही करते 17 प्रकरण दर्ज किया गया । खतरनाक तरीके से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने पर M V एक्ट के तहत 20 प्रकरण पर 6,000 रुपये वसूली कर कार्यवाही किया गया।
साथ ही पुलिस अधीक्षक मुंगेली द्वारा यातायात नियमों का पालन करने हेतु निर्देश एवं मालवाहक गाड़ियो पर सवारी न बैठाने हेतु लगातार समझाईस दिया जा रहा है।