मुंगेली ब्यूरो चीफ – जितेन्द्र पाठक
लोरमी- छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और लोरमी विधायक अरुण साव के जन्मदिन के अवसर पर नमः समिति एवं वार्ड क्रमांक 14 युवा भाजपा कार्यकर्ता आशुतोष उपाध्याय के द्वारा लोरमी नगर के विभिन्न स्थानों के लिए 3 वाटर कूलर प्रदान किया गया।
बस से सफ़र करने वाले यात्रियों और इंडोर जिम के युवाओं की सुविधा के लिए नया बस स्टैंड (इंडोर जिम के पास) में, छात्र छात्राओं की सुविधा के लिये हरिचरण दुबे शासकीय कन्या शाला हाईस्कूल में तथा आम जनों की सुविधा हेतु पुराना बस स्टैंड स्थित व्यवहार न्यायालय में तीनों वाटर कूलरों का स्थापना किया जायेगा।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने इस पुनीत कार्य हेतु नमः समिति के सदस्यों और भाजपा कार्यकर्ता आशुतोष उपाध्याय को बधाई और धन्यवाद ज्ञापित कर उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।
इस दौरान नमन पांडेय, आशुतोष उपाध्याय, जतिन अग्रवाल, ऋषि जायसवाल, ऋतिक पांडेय, प्रांजल त्रिपाठी, शशांक वैष्णव, हर्ष वैष्णव सहित वार्ड 14 के वार्डवासी और भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।