RECENT POSTS

अकासीय बिजली गिरने से युवक की मौत पंडरिया विकासखंड का मामला

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

पंडरिया-
अकासीय बिजली गिरने से युवक की मौत, पंडरिया ब्लॉक के कांदावानी पंचायत के धुरसी गांव में हादसा
जिले के पंडरिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कांदावानी के आश्रित ग्राम धुरसी में 21 जुलाई 2025 को आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। हादसे में मृतक की पहचान सोनसिंह बैगा पिता गोवर्धन बैगा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोनसिंह खेत में काम कर रहा था, तभी अचानक तेज बारिश शुरू हो गई और उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
अचानक हुई इस घटना से गांव में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन ने ग्रामीणों को खराब मौसम के दौरान खेतों और खुले स्थानों से दूर रहने की अपील की है। वहीं जनप्रतिनिधियों और स्थानीय प्रशासन ने परिवार को हर संभव सहायता देने का भरोसा जताया है।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS