
पंडरिया-
अकासीय बिजली गिरने से युवक की मौत, पंडरिया ब्लॉक के कांदावानी पंचायत के धुरसी गांव में हादसा
जिले के पंडरिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कांदावानी के आश्रित ग्राम धुरसी में 21 जुलाई 2025 को आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। हादसे में मृतक की पहचान सोनसिंह बैगा पिता गोवर्धन बैगा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोनसिंह खेत में काम कर रहा था, तभी अचानक तेज बारिश शुरू हो गई और उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
अचानक हुई इस घटना से गांव में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन ने ग्रामीणों को खराब मौसम के दौरान खेतों और खुले स्थानों से दूर रहने की अपील की है। वहीं जनप्रतिनिधियों और स्थानीय प्रशासन ने परिवार को हर संभव सहायता देने का भरोसा जताया है।
EDITOR IN CHIEF at BHARAT KHABAR 9
भारत खबर 9 एक भरोसेमंद और तेज़ न्यूज़ पोर्टल है जो आपको देश-दुनिया की हर बड़ी और ज़मीनी खबर से जोड़ता है। हमारा लक्ष्य है आपको निष्पक्ष, तटस्थ और तथ्य-आधारित जानकारी देना, ताकि आप हर मुद्दे पर सही राय बना सकें।
Latest posts by Ashwani Agrawal (see all)
- लोरमी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शताब्दी वर्ष पर मानस मंच लोरमी विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन - January 25, 2026
- केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने बिलासपुर में जनदर्शन किया, मुंगेली में अखंड नवधा रामायण एवं पथरिया में राज्य स्तरीय ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता में हुए शामिल - January 24, 2026
- ग्राम चमारी (टिंगीपुर) राशन दुकान में चोरी करने वाले 04 आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर एवं 01 विधि से संघर्षरत बालक को बाल संरक्षण गृह भेजा गया - January 21, 2026



