तोखन साहू के प्रयासों से अचानकमार टाइगर रिजर्व के लोरमी गेट खोलने की प्रक्रिया को पर्यावरण मंत्रालय की स्वीकृति

मुंगेली ब्यूरो- जितेन्द्र कुमार पाठक
लोरमी – बिलासपुर लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू के सतत प्रयासों को बड़ी सफलता मिली है। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने अचानकमार टाइगर रिजर्व का गेट मुंगेली जिले के लोरमी तहसील से खोले जाने संबंधी प्रस्ताव पर आवश्यक दिशा-निर्देश राज्य सरकार को जारी कर दिए हैं।

यह प्रस्ताव तोखन साहू द्वारा दिनांक 3 जुलाई 2025 को पर्यावरण मंत्रालय को भेजा गया था। अपने पत्र में उन्होंने इस विषय पर गहरी संवेदनशीलता और दूरदर्शिता का परिचय देते हुए लोरमी अंचल की जनता की वर्षों पुरानी मांग को प्रमुखता से रखा। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि इस गेट के खुलने से स्थानीय पर्यटन को बल मिलेगा, युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी।
पर्यावरण मंत्री श्री यादव ने अपने उत्तर में बताया कि यह कार्यवाही राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) की 2012 की टाइगर रिजर्व में पर्यटन हेतु मार्गदर्शिका और बाघ संरक्षण योजना के अनुसार की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार को इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू तोखन साहू ने इस महत्त्वपूर्ण निर्णय के लिए पर्यावरण मंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि –
“यह सिर्फ एक गेट नहीं, लोरमी क्षेत्र के जनजीवन के लिए विकास और पहचान का प्रवेशद्वार है। यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के विजन और पर्यावरणीय पर्यटन को बढ़ावा देने की सोच को साकार करेगा।”

- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025
- चिरायु टीम ने सेमरसल स्कूल में बच्चों की सिकलसेल जांच की - October 17, 2025
- लोरमी नगर में अब तीसरी नजर की रहेगी नजर, सीसीटीवी कैमरा से रहेगी सतत निगरानी - October 17, 2025