चिरायु टीम ने सेमरसल स्कूल में बच्चों की सिकलसेल जांच की

जितेन्द्र पाठक की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ “रजत जयंती” कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) टीम के द्वारा शास. पूर्व माध्य. शाला सेमरसल में स्वास्थ्य कैम्प लगाया गया। इस दौरान 97 छात्र-छात्राओं का सिकलसेल एनीमिया जाँच किया गया एवं सिकलसेल एनीमिया रोग से संबंधित जानकारी दी गई। शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को सिकलसेल एनीमिया जैसी आनुवांशिक बीमारी में प्रति जागरूक कर प्रारंभिक परीक्षण को बढ़ावा देना था। इसके बचाव के तरीके के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया गया कि यह एक वंशानुगत बीमारी है। इसके बारे में जानकारी होने से इस बीमारी को अगली पीढ़ी में जाने से रोका जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान चिरायु टीम के डॉ. गीतिका बाजपेयी आयुष चिकित्सा अधिकारी, डॉ. भूपेंद्र वाद्यकार आयुष चिकित्सा अधिकारी, अजीत पैकरा फार्मासिस्ट, नीरा सिंह ए एन एम, प्रधानपाठक आत्माराम कश्यप, शिक्षक राकेश पांडेय, राजकुमार कश्यप, उमाशंकर सिंह राजपूत एवं पुष्पा चतुर्वेदी उपस्थित रहे।
- चिरायु टीम ने सेमरसल स्कूल में बच्चों की सिकलसेल जांच की - October 17, 2025
- लोरमी नगर में अब तीसरी नजर की रहेगी नजर, सीसीटीवी कैमरा से रहेगी सतत निगरानी - October 17, 2025
- मुंगेली पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में चौकी खुड़िया स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ‘‘पहल’’ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, - October 17, 2025