
ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक
लोरमी – रानीगांव स्थित ज्वेलर्स दुकान में बीती रात को पीछे का दरवाजा का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने दुकान में रखे सोना चांदी 20 हजार नगदी सहित साढ़े 3.50 लाख रुपए का सामान चोरी कर फरार हो गए। पुलिस विवेचना में जुटी।

लोरमी थानांतर्गत लोरमी पंडरिया मुख्य मार्ग में ग्राम रानीगाव वार्ड क्रमांक 8 निवासी आलोक सोनी के दुकान से चांदी सोना एवम 20 हजार नगदी सहित 3 लाख 50 हजार रूपए रुपए अज्ञात चोरो ने पार कर दिया । घटना की सूचना पर लोरमी थाना के उप निरीक्षक सुंदर लाल गोरले, गनपती राव, प्रधान आरक्षक बली राम धुव्र घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का बारीकी से मुआयना किए। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 2अप्रैल की दरम्यानी रात 2 बजे से 4 बजे के बीच आलोक सोनी के घर के पीछे का दरवाजा का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने घर के भीतर घुसकर दुकान के में रखे पुराना चांदीवजन 1700 ग्राम कीमत डेढ़ लाख, नया चांदी का सामान पायल बिछिया नैन , अंगूठी गिलास आदि 600 ग्राम कीमत 60 हजार, सोने की फुल्ली 100 नग कीमत 60 हजार, सोने की अंगूठी 4 ग्राम कीमत 35 हजार, सोने की पुरानी बाली 4 ग्राम कीमत 25 हज़ार एवम 20 हजार रुपए नगदी सहित 3 लाख 50 हजार रुपएअज्ञात चोरों ने पार कर दिया। इसके अलावा एक माह के भीतर चार घरों में चोरी की घटना घटना घटित हुई है। लोरमी पंडरिया मुख्य सड़क मार्ग में चोरी की घटना होने से आसपास के लोग दहशत में हैं।

एक बार फिर पेट्रोलिंग किये जाने की बात कहे
लोरमी थाना क्षेत्र में लगातार कुछ माह से चोरी की घटना सामने आ रही है नगरवासियों के द्वारा रात्रि में पेट्रोलिंग की बात कहा जाता रहा है पुलिस रात्रि गश्त किये जाने की लगातार बात करती है और इधर चोर रात्रि में अपना घटना को अंजाम देकर फरार हो जाती है।

वही इस मामले को लेकर लोरमी थाना के उपनिरीक्षक सुंदर लाल गोरले ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर घटना स्थल पहुँचकर निरीक्षण किया गया, चोर पीछे से आकर घटना को अंजाम दिए है जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।
- डिंडौरी से बटहा तक तिरंगा यात्रा आज, शामिल होंगे साव - August 11, 2025
- आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने करका में जनजातीय बहनों के साथ मनाया रक्षाबंधन - August 10, 2025
- फास्टरपुर महाविद्यालय सेतगंगा में आयोजित हुआ दीक्षारंभ कार्यक्रम - August 8, 2025




