
ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक
लोरमी – बीती रात को लोरमी थानांतर्गत ग्राम रेहूॅटा में अज्ञात चोरो के द्वारा एक यादव परिवार के घर रात्रि में घुसकर ताला तोड़कर घर में रखे बकरा व बकरी को चोरी करके फरार हो गये वही चोरी की धटना को लेकर मालिक ने पुलिस थाने में लिखित शिकायत किये।

गौरतलब है कि सुने मकान या घर का ताला तोड़कर घर के कीमती सामान चुराने की बात सामने आती थी लेकिन वही एक मामला लोरमी थाना अंतर्गत ग्राम रेहूॅटा का आया जहाॅ गोरेलाल यादव पति स्व. गंगाराम यादव उम्र 48 वर्ष जो कि अपने घर में बकरा, बकरी पालकर रखा हुया था बीती रात को खाना खाकर सोने चले गये थे। रात्रि में अज्ञात चोरो के द्वारा कमरे का ताला तोड़कर कमरे में रहे 9 बकरी जिसमें 3 बकरा व 6 बकरी को चोरी करके ले गये वही गोरेलाल के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिये, चोरो के द्वारा घर में घुसकर पहले घर के लाईट को बंद भी कर दिये थे। सुबह जब गोरेलाल उठा तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद पाया फिर परिवार के लोग को फोन करके दरवाजा खुलवाया, बकरी जिस कमरे में रखते थे उसमें का ताला टुटा पाये कमरे में देखे तो बकरा व बकरी नहीं थे। बकरा-बकरी के चोरी की धटना को लेकर लोरमी थाना मे पीड़ित परिवार के द्वारा लिखित शिकायत किया गया।

वही आपको बता दे कि गोरेलाल यादव की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है बकरी पालकर अपना जीवनयापन करता था बकरी चोरी हो जाने से गोरेलाल को काफी नुकसान हुया है।