सहयोग’ पहल के अंतर्गत केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने नागरिकों से की मुलाकात

जन समस्याओं पर तत्परता से की कार्रवाई — सेवा, संवाद, संवेदना और समाधान की भावना का साकार रूप
जितेन्द्र पाठक
बिलासपुर – भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा, संवाद, संवेदना और समाधान के मूल सिद्धांतों पर आधारित ‘सहयोग’ पहल के अंतर्गत आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने नई दिल्ली स्थित भाजपा केंद्रीय कार्यालय में एक दिवसीय जनसंपर्क एवं जनसुनवाई सत्र का आयोजन किया।

यह कार्यक्रम का उद्देश्य जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित कर समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना था।
श्री साहू ने इस अवसर पर बिहार, राजस्थान, दिल्ली सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए 53 नागरिकों, सामाजिक प्रतिनिधियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट कर उनकी समस्याएँ एवं सुझाव सुने। इन प्रतिनिधियों द्वारा शासन, अवसंरचना, आवास, तथा सामाजिक कल्याण से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपने सुझाव एवं निवेदन प्रस्तुत किए गए।

बैठक के दौरान दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए), केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (केंद्रीय लोक निर्माण विभाग) तथा मयूर विहार, नई दिल्ली में स्थित काली मंदिर के संरक्षण से संबंधित मामलों को गंभीरता से सुना गया तथा सम्बंधित विभागों को अग्रसारित करने हेतु दस्तावेजित किया गया। कई विषयों पर श्री साहू ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों से फोन व संदेश के माध्यम से संपर्क साधा और शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया।

इसके अतिरिक्त श्री साहू ने बिहार से आए भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। इस संवाद में संगठनात्मक गतिविधियों, विकास प्राथमिकताओं एवं जमीनी स्तर पर जनसंपर्क को और सुदृढ़ करने पर चर्चा हुई। मंत्री ने कार्यकर्ताओं के समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें सेवा और सहयोग की भावना से समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुँचाने का आह्वान किया।
श्री साहू ने इस अवसर पर कहा कि जनता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता केवल सुनने तक सीमित नहीं, बल्कि समाधान तक पहुँचने का संकल्प है। सहयोग के माध्यम से हम सेवा, संवाद, संवेदना और समाधान को शासन की संस्कृति बना रहे हैं। सेवा से संवाद, संवाद से समाधान की ओर — यही है ‘सहयोग’ का संकल्प। यह जनसंपर्क कार्यक्रम जन-प्रथम शासन की उस भावना का प्रतीक रहा, जिसकी परिकल्पना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है जहाँ संवेदना के साथ सुनना, तत्परता से कार्य करना और जवाबदेही से समाधान देना शासन की प्राथमिकता है।
- डिप्टी सीएम अरुण साव के द्वारा 1 करोड़ 75 लाख की लागत से मानस मंच सौंदर्यीकरण का 29 अक्टूबर को करेंगे लोकार्पण - October 27, 2025
- चचेड़ी वन क्षेत्र में अवैध रूप से रेत खनन करते हुए एक ट्रैक्टर को खुड़िया वन विभाग की टीम ने पकड़ा - October 27, 2025
- सहयोग’ पहल के अंतर्गत केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने नागरिकों से की मुलाकात - October 25, 2025



