लेटेस्ट न्यूज़
लेटेस्ट न्यूज़

सामूहिक आदर्श विवाह की स्वर्ण जयंती पर केंद्रीय मंत्री तोखन साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

सामूहिक आदर्श विवाह की स्वर्ण जयंती पर केंद्रीय मंत्री तोखन साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए

ग्राम मुनगासेर, जिला महासमुंद में साहू समाज सूरमाल परिक्षेत्र द्वारा आयोजित सामूहिक आदर्श विवाह की स्वर्ण जयंती समारोह में भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री साहू ने कहा, “यह आयोजन केवल एक ऐतिहासिक स्मृति नहीं, बल्कि समाज सुधार और आर्थिक समानता की दिशा में एक प्रेरक संदेश है। साहू समाज द्वारा वर्ष 1975 में प्रारंभ किया गया सामूहिक विवाह का यह मॉडल आज भी पूरे प्रदेश और देश के लिए अनुकरणीय है।”

उन्होंने कहा कि “दहेज जैसी सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने, विवाह को सादगीपूर्ण बनाने और समाज में समरसता लाने की यह परंपरा वास्तव में वैदिक मूल्यों की पुनर्स्थापना है। यह साहू समाज की प्रगतिशील सोच का प्रमाण है।”

श्री साहू ने कहा कि “ऐसे आयोजनों की प्रेरणा हमें हमारे गौरवशाली इतिहास और महान विभूतियों से मिलती है। मां कर्मा की सामाजिक समरसता और सेवा भावना, भामाशाह की त्याग और दानशीलता, तथा माता राजिम की भक्ति और आध्यात्मिक चेतना, हम सभी को समाज के प्रति अपने कर्तव्यों की याद दिलाते हैं। इन्हीं मूल्यों को अपनाकर साहू समाज ने समय-समय पर सामाजिक चेतना और सुधार का मार्ग प्रशस्त किया है।”

उन्होंने आयोजन समिति और समाजजनों को बधाई देते हुए कहा कि “इस तरह के आयोजन नई पीढ़ी को सांस्कृतिक चेतना, नैतिक मूल्यों और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना से जोड़ने में सहायक सिद्ध होंगे।”

समारोह में समाज के वरिष्ठजनों, नवदम्पत्तियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

ashwani agrawal
Author: ashwani agrawal

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स