केन्द्रीय मंत्री श्री तोखन साहू ने अपने विद्यालय में स्मार्ट क्लासरूम एवं फर्नीचर की सौगात दी

Picture of Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें


उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान, विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा हेतु संकल्प

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

मुंगेली – केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री  तोखन साहू ने अपने स्कूली दिनों की यादों को संजोते हुए उसी विद्यालय में स्मार्ट क्लासरूम एवं अध्ययन हेतु आधुनिक फर्नीचर की सुविधा प्रदान की। इस पहल के तहत शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के मानकों के अनुरूप मुंगेली और बिलासपुर जिले के सरकारी विद्यालयों में 250 ड्यूल डेस्क (फर्नीचर) उपलब्ध कराए गए हैं, जिनकी कुल लागत लगभग 24 लाख है।

सरकारी विद्यालयों में शिक्षा सुधार की पहल

श्री साहू ने यह कार्य हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HUDCO) के सीएसआर फंड के माध्यम से पूरा कराया। इस पहल से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेमरसल (मुंगेली) एवं शासकीय हाई स्कूल, बछालीखुर्द (बिलासपुर) के विद्यार्थियों को भी लाभ मिलेगा।


इस अवसर पर श्री साहू ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए अपने स्कूली दिनों की यादें साझा कीं और कहा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी आधुनिक सुविधाएं मिलनी चाहिए। बेहतर शैक्षिक वातावरण से ही उनका समग्र विकास संभव है।

उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान


इस कार्यक्रम के दौरान कोयलारी संकुल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
पोषण साहू (प्राचार्य, कोयलारी संकुल) को उत्कृष्ट प्राचार्य सम्मान प्रदान किया गया। शत्रुहन साहू एवं  लक्ष्मण पात्रे को उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

श्री साहू ने कहा कि सरकारी स्कूलों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा देने के लिए आवश्यक संसाधनों से सुसज्जित करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने आगे भी शिक्षा क्षेत्र में सहयोग का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में गणमान्यजनों की उपस्थिति
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य शांति देवचरण भास्कर, श्रीमती अनिता कोमल साहू, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डी.एस. राजपूत, भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष श्री सुशील यादव, राजेन्द्र साहू, दिनेश कश्यप, लेखराज साहू सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!