RECENT POSTS

युवाओ के द्वारा सैनिक स्कूल खोले जाने की माँग को लेकर केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने रक्षा मंत्री को लिखा पत्र

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

मुंगेली ब्युरो चीफ – जितेन्द्र पाठक

लोरमी – केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू को लोरमी नगर के युवाओं के द्वारा सैनिक स्कूल खोले जाने को लेकर माँग किया गया नगर के युवाओ की इस महत्वपूर्ण माँग को देखते हुए श्री साहू के द्वारा  सैनिक स्कूल खोले जाने की माँग को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर सैनिक स्कूल जल्द खोले जाने की मांग किये।

गौरतलब है कि नगर के युवाओं ने केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू को सैनिक स्कूल खोलने की मांग को लेकर पत्राचार किये थे पत्र के माध्यम से बताया गया कि लोरमी क्षेत्र के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, बाहुल्य क्षेत्र के विद्यार्थियों का पढ़ाई को ध्यान देना भी आवश्यक हो गया है क्योकि लोरमी क्षेत्र मे सैनिक स्कूल नहीं होने के कारण पालक अपने छोटे-छोटे बच्चों को बाहर भेजकर पढ़ाई नहीं करा सकते है इसलिए लोरमी क्षेत्र के विद्यार्थियों की भविष्य को ध्यान में रखते हुये लोरमी क्षेत्र में सैनिक स्कूल खोले जाने की स्वीकृति प्रदान करने की कृपा करने की मांग युवाओ के द्वारा किया गया था, आपको बतादे कि लोरमी क्षेत्र के काफी संख्या में युवा सैनिक, फौजी बनकर देश की सेवा कर रहे है काफी संख्या में युवा सैनिक, फौजी बनने के लिए दिनभर मेहनत कर रहे है युवाओ की मेहनत को देखते हुए सैनिक स्कूल जल्द से जल्द खोला जाना चाहिए। युवाओं की माँग को गम्भीरता से लेते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री व बिलासपुर सांसद तोखन साहू के  द्वारा भारत सरकार के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर लोरमी में सैनिक स्कूल जल्द से जल्द खोले जाने की मांग किया गया।

पत्राचार करने में प्रमुख रूप से पार्षद चन्द्रप्रभा वैष्णव, समीर पाठक, अमित यादव, देवी जायसवाल, आकाश वैष्णव, मोनू यादव, अंकित यादव, विनोद गुप्ता, गणेश गुप्ता, रविन्द्र जायसवाल, दीपक नामदेव, लक्ष्मीनारायण यादव, रवि सारथी, निखिल नामदेव, मोन्टू महरा, कुशाल रजक, किशन अनन्त सहित काफी संख्या में युवक, युवतियों के हस्ताक्षर रहे।

Show quoted text

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS