RECENT POSTS

केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरा,शहरी विकास और आवासीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे।

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू का दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरा

बिलासपुर, 23 सितंबर 2025: कल से शुरू हुए अपने दो दिवसीय मुंबई (महाराष्ट्र) दौरे के दौरान केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू धार्मिक स्थलों के दर्शन करेंगे और विभिन्न सरकारी परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही विभागीय बैठकों में शहरी विकास और आवासीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे।

दौरे की मुख्य गतिविधियाँ:

मंगलवार, 23 सितंबर: बिलासपुर निवास से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान करेंगे और रायपुर एयरपोर्ट से हवाई मार्ग द्वारा मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे। मुंबई आगमन पर सह्याद्री गेस्ट हाउस, मालाबार हिल्स में रात विश्राम करेंगे।

बुधवार, 24 सितंबर: सुबह सह्याद्री गेस्ट हाउस से प्रस्थान कर श्री सिद्धिविनायक मंदिर और श्री मुंबा देवी मंदिर के दर्शन करेंगे।

निष्ठा भवन, मुंबई में नवनिर्मित रीजनल स्टेशनरी डिपो का उद्घाटन करेंगे।

सह्याद्री गेस्ट हाउस में राज्य अधिकारियों के साथ MOHUA योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक करेंगे और HUDCO, NBCC तथा CPWD के अधिकारियों के साथ विभागीय बैठक में शहरी विकास एवं आवासीय परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे।

शाम को मुंबई एयरपोर्ट से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और रात में बिलासपुर निवास पर पहुँचेंगे।

इस दौरे के दौरान श्री साहू धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों का दर्शन करेंगे और सरकारी परियोजनाओं एवं योजनाओं की समीक्षा कर शहरी विकास के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने पर विशेष जोर देंगे।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS