मन की बात में बस्तर की समृद्ध संस्कृति और बस्तर ओलम्पिक के जिक़्र के लिए पीएम मोदी का केन्द्रीय राज्यमंत्री  तोखन साहू ने जताया आभार

Picture of Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

बस्तर ओलिंपिक का मन की बात में जिक्र आना छत्तीसगढ़ियों का सम्मान

मुंगेली ब्युरो चीफ – जितेन्द्र पाठक

बिलासपुर – केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन ने बस्तर ओलिंपिक की तारीफ के लिए पीएम मोदी का आभार जताया है। रविवार को प्रसारित हुए मन की बात के 117 वे एपिसोड में मोदी ने बस्तर ओलिंपिक की तारीफ करते हुए बस्तर ओलिंपिक के आयोजन होने को एक सपने का साकार होना बताया। तोखन ने कहा कि बस्तर ओलिंपिक का मन की बात में जिक्र आना पूरे बस्तर और छत्तीसगढ़िया का सम्मान है। मन की बात ने बस्तरिया संस्कृति और बस्तर की प्रतिष्ठा को फ़लक पर पहुंचाया है। इससे बस्तर की समृद्ध संस्कृति, परम्परा और पर्यटन को विश्व पटल पर एक नई पहचान मिलेगी। बस्तर के बारे में बोलकर पीएम मोदी ने भाजपा के हमने बनाया है और हम ही संवारेंगे के संकल्प को दोहराया है। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने रविवार को बिलासपुर में संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात का 117 वाँ एपिसोड सुना।

बस्तर में जन्म ले रही है नई क्रांति : तोखन

केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन ने कहा कि बस्तर में एक अनूठा ओलंपिक शुरू हुआ। पहली बार बस्तर ओलंपिक से वहां एक नई क्रांति जन्म ले रही है। पहली बार में ही बस्तर ओलंपिक में 7 जिलों के एक लाख 65 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, यह हमारे युवाओं के संकल्प की गौरवगाथा है।”

जानिए क्या कहा मोदी ने बस्तर के बारे में :

पीएम ने कहा कि बस्तर में एक अनूठा ओलिंपिक शुरू हुआ है। बस्तर ओलिंपिक से बस्तर में एक नई क्रांति जन्म ले रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरे लिए ये बहुत ही खुशी की बात है कि बस्तर ओलिंपिक का सपना साकार हुआ है। आपको भी ये जानकार अच्छा लगेगा कि यह उस क्षेत्र में हो रहा है, जो कभी माओवादी हिंसा का गवाह रहा है। बस्तर ओलिंपिक का शुभंकर है ‘वन भैंसा’ और ‘पहाड़ी मैना’। इसमें बस्तर की समृद्ध संस्कृति की झलक दिखती है।

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!