मुंगेली ब्युरो चीफ – जितेन्द्र पाठक
मुंगेली – आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने नगरीय पंचायत सरगांव क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्डों में सी.सी. रोड, नाली निर्माण एवं अन्य विकास कार्य के लागत राशि 2 करोड़ 65 लाख 09 हजार के विकास कार्यों का भुमि पुजन किये। इस अवसर पर श्री साहू ने सरगांव में राधा कृष्ण मंदिर के सेड निर्माण के लिए 5 लाख रुपए राशि देने की घोषणा किये। श्री साहू ने कहा कि डबल इंजन की सरकार जनता की सेवा के लिए समर्पित है मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन से लोगों के जीवन में खुशहाली आ रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता धरमलाल कौशिक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, विधायक बिल्हा ने किया।साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में भूपेन्द्र सवन्नी प्रदेश उपाध्यक्ष, भा.ज.पा. छत्तीसगढ़ एवं परमानंद साहू अध्यक्ष, नगर पंचायत सरगांव, सुशील यादव (उपाध्यक्ष), पार्षदगण श्रीमती चमेली विष्णु राजपूत, राकेश साहू, श्रीमती मेलन रामखिलावन साहू, गोपाल अग्रवाल, पंकज वर्मा, रामकुमार कौशिक, रामफल लहरी, श्रीमती सुषमा पोषण यादव, श्रीमती अंजना परविंदर सिह खालसा, गीताराम साहू, एजाज अहमद, श्रीमती शशि श्यामसुन्दर साहू, राजीव तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति रही
केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद बिलासपुर तोखन साहू सुबह अपने गृह निवास डिंडौरी में जनदर्शन किये और लोगों की समस्या के त्वरित निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।