त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस मुगालते में, भाजपा की निकाय चुनाव की तरह हुई एकतरफा जीत : डिप्टी सीएम अरुण साव

Picture of Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

दिल्ली विधानसभा, नगरीय निकाय चुनाव की तरह कांग्रेस पंचायत चुनाव में होगी शून्य में आउट : उप मुख्यमंत्री अरुण साव

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र पाठक

रायपुर – उप मुख्यमंत्री  अरुण साव ने रायपुर निवास कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा की बंपर जीत हुई है, लेकिन प्रदेश कांग्रेस मुगालते में हैं। उन्होंने कहा कि, नगरीय निकाय में जिस प्रकार के परिणाम भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जनादेश मिला है, उसी प्रकार पंचायत चुनाव के दो चरण में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में परिणाम आया है। वहीं तीसरी और अंतिम चरण में भी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं की जीत होगी। जनता भाजपा के डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों पर विश्वास जताएगी।

श्री साव ने कहा कि, कांग्रेस का दावा झूठा है। पंचायत चुनाव में इनके नेता कही दिखाई नहीं दिए। कांग्रेस दिल्ली चुनाव, नगरीय निकाय और अब पंचायत चुनाव में भी शून्य में आउट होने वाली है। पार्टी शून्यता की ओर बढ़ रही है।

उप मुख्यमंत्री साव ने निकायों में शपथ ग्रहण पर कहा कि, राज्य निर्वाचन आयोग निर्वाचित पदाधिकारियों की अधिसूचना जारी करेगी। इसके बाद नगर निगम के नियम के अनुसार, 15 दिन में महापौर का शपथ ग्रहण और सभापति का चुनाव होना है, वहीं नगर पालिका में 30 दिन के भीतर अध्यक्ष का शपथ और उपाध्यक्ष चुनाव का प्रावधान है। इसके अनुसार आगे की कार्रवाई होगी।

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!