लेटेस्ट न्यूज़
अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जैतखाम को जलाने की की गई कोशिश शिकायत पर पुलिस ने विवेचना की जारी | युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप साहू व साथी योगेश डहरिया पर जानलेवा हमला, पशु तस्करों की दबंगई उजागर | 24 घंटे के भीतर चोरी के सामान को बरामद कर 02 आरोपी सहित कबाड़ी खरीददार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल | रूपये पैसे का लालच देकर सट्टा पट्टी एवं मोबाइल मे क्रिकेट माजा इलेवन एप के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेलाना पाये जाने से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल | आनंद मेला युवा महोत्सव 13 से, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन करेंगे शुभारंभ | सेवा • संकल्प • राष्ट्रभक्ति के भाव से ओतप्रोतसंभाग स्तरीय पूर्व सैनिक सम्मेलन एवं परिवार मिलन समारोह सम्पन्न |
लेटेस्ट न्यूज़
अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जैतखाम को जलाने की की गई कोशिश शिकायत पर पुलिस ने विवेचना की जारी | युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप साहू व साथी योगेश डहरिया पर जानलेवा हमला, पशु तस्करों की दबंगई उजागर | 24 घंटे के भीतर चोरी के सामान को बरामद कर 02 आरोपी सहित कबाड़ी खरीददार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल | रूपये पैसे का लालच देकर सट्टा पट्टी एवं मोबाइल मे क्रिकेट माजा इलेवन एप के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेलाना पाये जाने से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल | आनंद मेला युवा महोत्सव 13 से, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन करेंगे शुभारंभ | सेवा • संकल्प • राष्ट्रभक्ति के भाव से ओतप्रोतसंभाग स्तरीय पूर्व सैनिक सम्मेलन एवं परिवार मिलन समारोह सम्पन्न |

RECENT POSTS

अंडर 13 शतरंज स्पर्धा बालक वर्ग में अर्शान विजेता,अभिज्ञान उपविजेता एवं बालिका वर्ग में संजीवनी कुर्रे विजेता, सौम्या सिंह राजपूत उप विजेता

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

मुंगेली – मुंगेली जिला शतरंज संघ के तत्वधान में एक दिवसीय बालक बालिका मिनी वर्ग (U-13) शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 8 मई दिन गुरुवार को विकासखंड खेल केंद्र, लोरमी में आयोजित किया गया। इस स्पर्धा में मुंगेली जिले से कुल 30 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप सुजीत वर्मा अध्यक्ष, नगर पालिका लोरमी, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉक्टर अशोक कुमार जायसवाल उपाध्यक्ष नगर पालिका लोरमी, विशष्ट अतिथि घनश्याम यादव पार्षद प्रतिनिधि , सुबोध कुमार सिंह, अध्यक्ष मुंगेली जिला शतरंज संघ मुख्य रूप से उपस्थित रहे। स्पर्धा के चीफ आर्बिटर ओमप्रकाश वन्दे, डिप्टी चीफ ऑर्बिटर राजेश पाटले एवं आर्बिटर हिमेश जोशी थे। स्पर्धा 6 चक्रो में आयोजित की गयी जिसमें अंडर 07 बालक वर्ग में प्रथम स्थान जे अचिंत्य राव, अंडर 09 बालक में प्रथम निर्भय सिंह राजपूत, दूसरा स्थान अद्वित उपाध्याय, तीसरा स्थान रुद्राक्ष शर्मा, चौथा स्थान राघव सिंह रहे। अंडर 11 में प्रथम स्थान- गीतांश साहू, द्वितीय स्थान-शौर्य सिंन्द्राम, तृतीय स्थान-लोकेश सिंह राजपूत, चतुर्थ स्थान-निधि चक्रधारी, पांचवा स्थान – अनुष्का ताम्रकार, छठवां स्थान – अभाश्री साहू, सातवां स्थान- आकाश सिंह, आठवां स्थान – आदित्य राजपूत, नवमा स्थान – सृष्टि राजपूत रही।

अंडर 13 बालक वर्ग में प्रथम स्थान-अर्शान मोहम्मद इब्राहिम, द्वितीय स्थान-अभिज्ञान पांडे, तृतीय स्थान – आशुतोष जायसवाल, चतुर्थी स्थान-अनुराग बंजारे, पंचम स्थान- निलेश दास मानिकपुरी, छठवा स्थान-अनिरुद्ध जायसवाल, सातवां स्थान – आद्विक ध्रुव, आठवां स्थान – भावेश गुप्ता, नवमां स्थान-प्रियांशु सिंन्द्राम, दसवां स्थान-योगेश बंजारे, ग्यारहवा स्थान-हिमांशु निषाद एवं अंडर 13 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान-संजीवनी कुर्रे, द्वितीय स्थान- सौम्या सिंह, तृतीय स्थान-आराध्या जायसवाल, चतुर्थी स्थान- काव्या सिंह कुर्रे रही। स्पर्धा में चयनित प्रतिभागी 17 से 19 मई को बेमेतरा में होने वाली मिनी वर्ग अंडर 13 फिडे रेटेड राज्य स्तरीय शतरंज स्पर्धा में मुंगेली जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर संघ के वरिष्ठ सदस्य युगल किशोर राजपूत, सूर्यकान्त शर्मा, कामता सिंह कुर्रे, अरविंद पांडे, अमन कुमार मिरि,अजय बघेल ने शुभकामनायें प्रदान की है।

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS