
CRIF के तहत सड़क परियोजनाओं की स्वीकृति पर तोखन साहू ने प्रधानमंत्री और श्री गडकरी का जताया आभार

छत्तीसगढ़ में सड़क कनेक्टिविटी को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (CRIF) के अंतर्गत 4 प्रमुख सड़क विकास परियोजनाओं (कुल 173.70 किमी) के लिए ₹664.67 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इस अवसर पर सांसद तोखन साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह स्वीकृति छत्तीसगढ़ के दूरस्थ एवं आदिवासी अंचलों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर आवागमन, आर्थिक गतिविधियों और समग्र क्षेत्रीय विकास को नई गति देगी।
स्वीकृत परियोजनाओं में
मुंगेली जिले में ₹156.33 करोड़ की लागत से कोटा–लोरमी–पंडरिया मार्ग (21 किमी),
कांकेर जिले में ₹130.63 करोड़ की लागत से कांकेर–भानुप्रतापपुर–संबलपुर हाईवे (48.40 किमी),
सुकमा–दंतेवाड़ा क्षेत्र में ₹230.85 करोड़ की लागत से 68 किमी सड़क,
गरियाबंद जिले में ₹146.86 करोड़ की लागत से राजिम–फिंगेश्वर–महासमुंद मार्ग (35.50 किमी) शामिल हैं।
तोखन साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विज़न और मंत्री नितिन गडकरी के कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का आधारभूत ढांचा निरंतर मजबूत हो रहा है। ये सड़क परियोजनाएं न केवल आवागमन को सुगम बनाएंगी, बल्कि व्यापार, रोजगार और सामाजिक विकास को भी प्रोत्साहित करेंगी।
उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार से इसी प्रकार निरंतर सहयोग मिलता रहेगा और राज्य विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।
- अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जैतखाम को जलाने की की गई कोशिश शिकायत पर पुलिस ने विवेचना की जारी - January 17, 2026
- युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप साहू व साथी योगेश डहरिया पर जानलेवा हमला, पशु तस्करों की दबंगई उजागर - January 16, 2026
- 24 घंटे के भीतर चोरी के सामान को बरामद कर 02 आरोपी सहित कबाड़ी खरीददार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल - January 15, 2026




