हड़गांव स्कूल में बच्चों को बांटी गई टाई-बेल्ट,

जितेन्द्र पाठक की रिपोर्ट
लोरमी – बच्चों की पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ अनुशासन पर भी ध्यान दिया जाता है। एकरूपता की दृष्टि से सभी की पहचान और वेशभूषा एक जैसा हो यह बहुत जरूरी है। इसी क्रम में शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला हड़गांव में दशरथ कश्यप मसना द्वारा अपने बड़े भाई स्व.अवधराम कश्यप की स्मृति में “एक मुस्कान बच्चों के नाम” के तहत शाला में उपस्थित सभी बच्चों को टाई, बेल्ट एवं पेन वितरित किया गया।

साथ ही अपने पुत्र शशि कुमार कश्यप प्रधानपाठक के जन्मदिवस पर समोसा एवं जलेबी दिया गया। इससे बच्चों के चेहरे पर खुशी और उत्साह छा गया और उपहार पाकर प्रसन्नता व्यक्त की। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा का प्रति प्रोत्साहित करना और उन्हें पढ़ाई में आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना रहा। साथ ही बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय जाने के लिए प्रेरित किया और जीवन में शिक्षा के महत्व को विस्तार से बताया। इस अवसर पर शिक्षक गुहाराम ध्रुव, रविन्द्र वैष्णव, शिवकुमार जायसवाल, जुगलकिशोर राजपूत, प्राथमिक शाला प्रधानपाठक महेश कुमार मंडावी, श्रवण कुमार कुलमित्र, जलश सिंह ध्रुव एवं चंद्रेश ध्रुव मौजूद रहे।
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025
- चिरायु टीम ने सेमरसल स्कूल में बच्चों की सिकलसेल जांच की - October 17, 2025
- लोरमी नगर में अब तीसरी नजर की रहेगी नजर, सीसीटीवी कैमरा से रहेगी सतत निगरानी - October 17, 2025