त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सरगर्मी तेज
समाजसेवी गौरी पंकज जायसवाल जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 8 चकरभठा से 2 फरवरी को नामांकन करेंगे दाखिल

मुंगेली/मुंगेली जनपद पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 8 जनपद सदस्य के लिए गौरी पंकज जायसवाल 2 फरवरी को दाखिल करेंगे नामांकन गौरी पंकज जयसवाल जमीनी स्तर के बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं ।इन्होंने लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में विशेष योगदान रहा था । साथ ही लंबे समय से बीजेपी से जुड़े हुए हैं। जो लगातार सक्रीय हैं। वेदाग छवि है। सज्जन ,सरल ,सहज सौम्या छवि के उम्मीदवार है। इधर जहां छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं को आगे लाने के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रहे हैं ।
जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 8 के सभी गांव चकरभठा भैंसामुंडा ,जंगलपुर संबलपुर , करुपान, बामपरा कोलिहा,गुना, चोरहाबुंदेली क्षेत्र के लोगों में शिक्षित युवा गौरीपंकज जायसवाल की उम्मीदवारी को लेकर बहुत ही उत्साह का माहौल है। ,
गौरीपंकज जायसवाल ने क्षेत्र के लोगों से कहा शासक नहीं सेवक चुनने की अपील किया । क्षेत्र के लोगों में इनकी बहुत ही लोकप्रियता है। गौरी पंकज जायसवाल चुनकर आते हैं।तो पूरी निष्ठा ईमानदारी से जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा और पार्टी के मार्गदर्शन पर एक सेवक के रूप में हमेशा काम करते रहूंगा । जनपद सदस्य चुनकर आते है तो क्षेत्र के विकास की गति और तेज होगी। नामांकन के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दीनानाथ केशरवानी जी और वरिष्ठ विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले जी सहित देवतुल्य कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिकगण भारी संख्या में उपस्थित होने की उम्मीद है।
- अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जैतखाम को जलाने की की गई कोशिश शिकायत पर पुलिस ने विवेचना की जारी - January 17, 2026
- युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप साहू व साथी योगेश डहरिया पर जानलेवा हमला, पशु तस्करों की दबंगई उजागर - January 16, 2026
- 24 घंटे के भीतर चोरी के सामान को बरामद कर 02 आरोपी सहित कबाड़ी खरीददार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल - January 15, 2026




