लेटेस्ट न्यूज़
वार्ड पार्षद  ने हेण्डपम्प को मरम्मत करा वार्ड में पानी की किल्लत दूर किये | भक्त माता कर्मा ने साहू समाज को किया एकजुट, समाज ने भक्ति की शक्ति से ली प्रेरणा : डिप्टी सीएम अरुण साव | मुंगेली ठेकेदार संघ के अध्यक्ष बने धनराज उपाध्यक्ष बने बाबू एवं विष्णु देवांगन | पिकअप, ट्रेक्टर आदि माल वाहक वाहनों के मालिको का बैठक कर वाहनो मे सवारी न ले जाने पुलिस ने की अपील | लोरमी सरपंच संघ ज्ञानेश्वर सिंह क्षत्रीय अध्यक्ष बने, पदाधिकारीयो का संगठन में किया विस्तार | स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ, छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस और पूर्व अधिकारियों-कर्मचारियों ने उप मुख्यमंत्री से मिलकर जताया आभार |
लेटेस्ट न्यूज़
वार्ड पार्षद  ने हेण्डपम्प को मरम्मत करा वार्ड में पानी की किल्लत दूर किये | भक्त माता कर्मा ने साहू समाज को किया एकजुट, समाज ने भक्ति की शक्ति से ली प्रेरणा : डिप्टी सीएम अरुण साव | मुंगेली ठेकेदार संघ के अध्यक्ष बने धनराज उपाध्यक्ष बने बाबू एवं विष्णु देवांगन | पिकअप, ट्रेक्टर आदि माल वाहक वाहनों के मालिको का बैठक कर वाहनो मे सवारी न ले जाने पुलिस ने की अपील | लोरमी सरपंच संघ ज्ञानेश्वर सिंह क्षत्रीय अध्यक्ष बने, पदाधिकारीयो का संगठन में किया विस्तार | स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ, छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस और पूर्व अधिकारियों-कर्मचारियों ने उप मुख्यमंत्री से मिलकर जताया आभार |

ब्लॉक लोरमी में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 पूर्णतः सफल

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

#ब्लॉक लोरमी में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन

जिला ब्यूरो – जितेंद्र पाठक
ब्लॉक लोरमी में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 पूर्णतः सफल रहा। शुरुआत से लेकर अंतिम चरण परिणाम की घोषणा तक हर एक चरण का कार्य सुगमतापूर्वक सम्पन्न हुआ। जिले में सबसे अधिक करीब 9 लाख बैलट पेपर उपयोग हुआ, मतदान दलों का प्रशिक्षण, नामनिर्देशन का कार्य, वितरण वापसी केन्द्र में साफ-सफाई, काउंटर की व्यवस्था, सभी मतदान अधिकारियों के बैठने, मिलान करने, पेयजल, खाने की व्यवस्था, सामग्री प्राप्त करने एवं जमा करने से लेकर हर एक कार्य बहुत ही व्यवस्थित रहा। ब्लॉक लोरमी में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की सराहना लोरमी एवं जिला से लेकर रायपुर प्रदेश मुख्यालय तक की जा रही है। ब्लॉक लोरमी में रिटर्निंग ऑफिसर शेखर पटेल के नेतृत्व में पूरा पंचायत निर्वाचन कार्य निर्विघ्न रूप से आयोजित कराया गया। उनके सहयोगी के रूप में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर पंचराम घृतलहरे,शांतनु तारम एवं मास्टर ट्रेनर  राघवेन्द्र सोनी,  जी. एल. डड़सेना, प्रमोद नामदेव जी ने इस निर्वाचन को सफल बनाने में बहुत अच्छा कार्य किया।

“त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन लोरमी 2025 का कार्य पूर्ण रूप से सफल रहा। आदरणीय कलेक्टर महोदय, एसडीएम महोदय एवं जिला अधिकारियों के मार्गदर्शन से यह साकार हुआ एवं लोरमी की पूरी टीम ने बहुत मेहनत की। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं मास्टर ट्रेनर ने अपना पूर्ण योगदान दिया और RO से लेकर प्यून एवं कोटवार तक हर एक स्तर के अधिकारी-कर्मचारी के अथक प्रयास से निर्वाचन का कार्य निर्विघ्न सम्पन्न हुआ।”
*-“शेखर पटेल”*
*रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) लोरमी*

“ब्लॉक लोरमी के त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 का प्रबंधन बहुत ही अच्छा था और निर्वाचन शांतिपूर्ण रहा।”
-“श्रीमती मेनका प्रधान
उप जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला मुंगेली

“लोरमी जनपद पंचायत क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी पर मतदान दलों के भोजन व्यवस्था, रहने की व्यवस्था, साफ सफाई और मानदेय नगदी भुगतान, सभी कार्य यहां तक पेटी जमा करने में भी कोई परेशानी नहीं हुआ। धन्यवाद लोरमी”
-“कृष्ण कुमार राजपूत”
पीठासीन अधिकारी, मतदान केन्द्र क्रमांक 376, पूर्व माध्यमिक शाला, पठारीकापा

“वाकई में इस बार रहने, भोजन की व्यवस्था बेहतर रही, मतदान सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ, गवर्नमेंट एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के सभी शामिल अधिकारी-कर्मचारी एवं सहयोगी, रसोईया समूह, सफाई कर्मचारी, स्व-सहायता समूह, बस चालक परिवार, सचिव साथियों का आभार”

-“कृष्ण कुमार नवरंग”
प्रदेशाध्यक्ष, गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़

ashwani agrawal
Author: ashwani agrawal

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!