डेडलिफ्ट एवं बेंच प्रेस प्रतियोगिता में नगर के युवाओं ने जीता स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

लोरमी – कवर्धा में आयोजित डेडलिफ्ट एवं बेंच प्रेस प्रतियोगिता में लोरमी के तीन खिलाड़ी ने जीता स्वर्ण एवं कांस्य पदक जिसमें 53 केजी वर्ग में निखिल 105 केजी भार उठाकर स्वर्ण पदक 74 केजी वर्ग में दौलत जायसवाल ने 160 केजी भार उठाकर स्वर्ण पदक एवं सागर जायसवाल ने 80 केजी वर्ग में 165 भार उठाकर रजत पदक प्राप्त किया। मुंगेली यूनिट के कोच जयदीप दास वैष्णव एवं केशव आर्मो ने सभी खिलाड़ियों  को मार्ग दर्शन देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। वही दिनेश सोनी, आशीष सोनी, सलमान अली, सौरभ यादव, रजनीश, प्रथम गुप्ता, मनीष, कमलेश, नरेंद्र साहू, तिलक ने सभी खिलाड़ियों को पदक जीतने की शुभकामनाएं दी।

ashwani agrawal
Author: ashwani agrawal

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!