लेटेस्ट न्यूज़
लेटेस्ट न्यूज़

छत्तीसगढ़ के युवाओं ने हमेशा देश की प्रगति और विकास में समर्पण, देशभक्ति और उत्साह के साथ योगदान दे रहे हैं – केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

छत्तीसगढ़ के युवाओं ने हमेशा देश की प्रगति और विकास में समर्पण, देशभक्ति और उत्साह के साथ योगदान दे रहे हैं – केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू

रायपुर :- आज दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम , रायपुर में आयोजित रोजगार मेले में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री साहू ने कहा कि इन युवाओं को नियुक्ति पत्र व्यक्तिगत रूप से सौंपकर और उनके साथ बातचीत कर मुझे अत्यंत खुशी हुई, क्योंकि वे अपने जीवन के एक नए चरण की शुरुआत कर रहे हैं।

देश के युवा विकसित भारत 2047 के संचालक, नेतृत्वकर्ता और लाभार्थी होंगे, जैसे-जैसे हम अमृतकाल के दौरान माननीय नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहे हैं।

देश के युवाओं को सरकारी नौकरी देने की संकल्प सिद्धि हेतु रोजगार मेले का आयोजन

देशभर के 47 स्थानों पर आज, रोजगार मेला के माध्यम से लगभग 51 हजार से अधिक उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए ।
इसी श्रृंखला में रायपुर के पं. दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में भी केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू के मुख्य आतिथ्य और छत्तीसगढ़ मुख्य आयकर आयुक्त कार्यालय, रायपुर के सौजन्य में रोज़गार मेले का आयोजन किया गया । इस दौरान भारत सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्त होने वाले 63 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा कि भारत सरकार का रोजगार मेला प्रधानमंत्री जी की अत्यंत अभिनव पहल है ।उन्होंने बताया कि यह 15 वां रोजगार मेला है । पिछले रोजगार मेले में लगभग 71000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए थे और इस बार 51000 से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जा रहे हैं।

तोखन साहू ने सभी अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि उनके ईमानदार प्रयासों के कारण उन्हें यह उपलब्धि प्राप्त हुई है और उन्होंने अपने माता-पिता के सपनों को पूरा किया है।

श्री साहू ने कहा कि जब किसी को रोजगार मिलता है तो परिवार सशक्त होता है और परिवार सशक्त होता है तो समाज विकसित और सशक्त होता है और उसके बाद राज्य और राष्ट्र सशक्त और विकसित होता है, यह अत्यंत गौरव का क्षण है ।

श्री साहू ने कहा कि वर्ष 2027 के अंत तक भारत को पांच ट्रिलियन इकोनामी बनाना है । उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हमें वर्ष 2047 तक प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत के सपने को पूरा करना है । अंत में उन्होंने पुनः सभी अभ्यर्थियों और उनके परिवारों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।

इसके पूर्व छत्तीसगढ़ की मुख्य आयकर आयुक्त, श्रीमती अपर्णा करण ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि आयकर विभाग के लिए इस प्रकार के रोजगार मेला का आयोजन का उत्तरदायित्व मिलना एक गौरव का अवसर है । उन्होंने कहा कि रोजगार मेला के जरिए अब तक 10 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 के पहले अनेक रिक्तियां भारत सरकार के विभिन्न विभागों में थी जिन्हें भरने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया था । लेकिन वर्ष 2014 के पश्चात देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विभिन्न विभागों की रिक्तियों को भरने के लिए मिशन मोड में प्रयास किया गया है और यह प्रयास तब तक जारी रहेगा जब तक कि अधिकांश विभागों की रिक्तियों पर भर्ती ना हो जाए ।

उन्होंने कहा कि राष्ट्र के युवाओं को और इस देश के भविष्य को सशक्त बनाने के लिए इस प्रकार के रोजगार मेलों का आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के जरिए युवाओं को रोजगार प्रदान कर, आत्मनिर्भरता की ओर देश को आगे बढ़ाना है।

अंत में श्रीमती अपर्णा करण मुख्य आयकर आयुक्त ने सभी नए अभ्यर्थियों का अभिनंदन करते हुए आशा व्यक्त की कि देश के विकास के लिए यह अभ्यर्थी अत्यंत महती भूमिका अदा करेंगे ।

कार्यक्रम के प्रारंभ में इस आयोजन में उपस्थित सभी लोगों ने कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों की गोलियों से मारे गए यात्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित की

ashwani agrawal
Author: ashwani agrawal

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!