
ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक
लोरमी – बघनीभावर के सरपंच के ऊपर बेजाकब्जा करने वाले गाँव के व्यक्ति ने किया मारपीट सरपँच ने थाने में लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार की। पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटे।

गौरतलब है कि चंद्रमणी साहू पिता रामनाथ साहू उम्र 25 वर्ष ग्राम बघर्रा जो कि वर्तमान मे वघनीभावर पंचायत का सरपंच है लोरमी थाने में अपराध दर्ज कराया कि दिनांक सुशासन त्यौहार मे गांव के लोग अतिक्रमण के सम्बंध मे आवेदन दिया था जिसका निराकण के लिये दिनांक 29 अप्रैल को वन विभाग के अधिकारी लोग आये थे और मौका देखे पंचनामा किया गया जिसमें मौके पर अतिक्रमण पाया गया साथ अधिकरियों के द्वारा अतिक्रमण को खाली करने को भी कहा गया । वही सरपँच दिनांक 30 अप्रैल को लगभग 11:30 बजे खीरु साहू के यहा सामाजिक कार्यक्रम मे खाना बनाने के लिये गया हूँ था तभी गांव के सरजू मरावी पिता जगेश्वर मरावी, सहदेव मरावी पिता भुनेश्वर उर्फ जोगी मरावी ग्राम बघर्रा के द्वारा वहा पर आकर सरपँच को तुम हमारे जमीन काबीज को हटवाना चाहते हो कहकर मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मे रखे लाठी से दोनो के द्वारा मेरे सिर के पास मारपीट किये है एवं शर्ट के बटन को फाड दिए मे सरपँच के सर के पास चोट लगा है घटना को देखते हुए गांव के नोहर साहू, टेकराम साहू के द्वारा बीच बचाव किये, घटना की लिखित शिकायत सरपंच के द्वारा थाने में किया गया, पुलिस के द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया। आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किया जावे व बेजा कब्जा जमीन को भी हटवाया जाने की मांग सरपंच के द्वारा किया गया।
एसडीओपी नवनीत पाटिल ने बताया कि सरपंच की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
- डिंडौरी से बटहा तक तिरंगा यात्रा आज, शामिल होंगे साव - August 11, 2025
- आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने करका में जनजातीय बहनों के साथ मनाया रक्षाबंधन - August 10, 2025
- फास्टरपुर महाविद्यालय सेतगंगा में आयोजित हुआ दीक्षारंभ कार्यक्रम - August 8, 2025