बोड़ला पुलिस ने दिनदहाड़े हुई लाखों की चोरी का किया खुलासा — दो आरोपी गिरफ्तार, ₹13 हजार नगद बरामद, मुख्य साजिशकर्ता अब भी फरार”

कवर्धा-
थाना बोड़ला क्षेत्र के ग्राम बोल्दा कला में 07 जून 2025 को दिनदहाड़े हुई बड़ी चोरी की घटना का पुलिस ने सफल खुलासा कर लिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल ₹13,000 नगद जब्त किए हैं। जबकि इस वारदात का मुख्य आरोपी गोपाल यादव अब भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
घटना के संबंध में प्रार्थी हजारी पटेल ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि वह सुबह 8:30 बजे अपने पूरे परिवार के साथ खेत पर धान का रोपा लगाने गया था। शाम करीब 6 बजे जब वह घर लौटा, तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और अंदर से करीब ₹2.30 लाख नकद और सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो चुके हैं। चोरी की कुल संपत्ति का मूल्य लगभग ₹3.27 लाख आंका गया।
इस गंभीर मामले में थाना बोड़ला में अपराध क्रमांक 11/2025, धारा 331(3), 305(क) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर त्वरित विवेचना शुरू की गई।
गिरफ्तार आरोपी
- मुकेश कुमार उर्फ राजा पटेल (19), निवासी भलपहरी, थाना पांडातराई
- मन्नू राम पटेल (34), निवासी भलपहरी, थाना पांडातराई
दोनों आरोपियों को पूछताछ में चोरी की वारदात को गोपाल यादव नामक युवक के साथ मिलकर अंजाम देना स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि चोरी की रकम में से गोपाल यादव ने उन्हें ₹15,000-₹15,000 दिए, बाकी रकम और जेवरात वह स्वयं लेकर फरार हो गया।
बरामदगी विवरण:
₹7,000 नकद – आरोपी मुकेश से
₹6,000 नकद – आरोपी मन्नू से
गिरफ्तार दोनों आरोपियों को दिनांक 26 जुलाई 2025 को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। वहीं मुख्य आरोपी गोपाल यादव की गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में इस पूरे अभियान को अंजाम दिया गया। इस सफलता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह बघेल, बोड़ला एसडीओपी अखिलेश कौशिक, तथा थाना प्रभारी राजेश चण्ड के अलावा सायबर सेल और थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही।
उपनिरीक्षक गोविंद चंद्रवंशी, प्रधान आरक्षक उमाशंकर नाग, प्र. आर. नन्हे नेताम, प्र. आर. मनोज महोबिया, आरक्षक पूरन डाहिरे, अमर पटेल सहित सायबर टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को चिन्हित कर त्वरित कार्रवाई की।
फरार आरोपी को शीघ्र पकड़ने का पुलिस ने दिया आश्वासन।
- गणेशपुरी कारिआम आश्रम में लक्ष्मीनारायण मंदिर में किया गया प्राण प्रतिष्ठा: स्वामी शिवानंद महाराज जी - October 19, 2025
- शासकीय प्राथमिक शाला गुनापुर में सुवा गीत एवं दीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन - October 19, 2025
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025