लोरमी मनियारी नदी का जर्जर रपटा पुल बन रहा हादसों की वजह

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

लोरमी मनियारी नदी का जर्जर रपटा पुल बन रहा हादसों की वजह

लोरमी- मनियारी नदी की साफ सफाई होनी चाहिए, साथ ही घाट में जाने के लिए पुल क्षतिग्रस्त है पूरे लोरमी का निस्तारण यही से होता है , जिसके कारण कई लोग हादसों का शिकार हो चुके है। जैसे कि ये नीचे

लोरमी में स्थित सबसे पुराना पुल वार्ड क्रमांक 05 में स्थित है, यहां का घाट पूरे लोरमी के सुख दुख का साथी है, पितृ तर्पण, से लेकर अंत्येष्टि कर्म, लोरमी की इष्टदेवी मां महामाया जी का जहां जवारा विसर्जन भी होता है। वहां की स्थिति देखिए ।आस पास पसरी गंदगी, और गंदगी इतनी की आसपास के लोगों का रहना दूभर हो गया है बदबू और दुर्गंध युक्त। दुर्भाग्य है लोरमी का आज तक जवारा विसर्जन भी मोबाइल के टॉर्च के माध्यम से होता है। स्थानीय लोगों की मांग के अनुसार नए पुल का निर्माण अच्छे से हो ताकि सूखे के समय मे आवागमन हो सके ये भी बायपास का विकल्प हो सकता है।।

ashwani agrawal
Author: ashwani agrawal

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!