लोरमी – गणेश विसर्जन को लेकर नगर के जनप्रतिनिधियों के द्वारा मूर्ति विसर्जन करने वाले स्थान शिवघाट जाकर निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए।
मुंगेली ब्यूरो- जितेन्द्र पाठक


गौरतलब है कि पूरे अंचल में आकर्षक पंडाल के साथ धूमधाम से प्रथम पूजनीय भगवान श्री गणेश जी का 11 दिवसीय विधि विधान से समितियों के द्वारा पूजा अर्चना किया जा रहा है वही 6 सितंबर को नगर में विराजित मंगल मूर्ति श्री गजाजन जी धुमधाम से बाजे गाजे कीर्तन के साथ विसर्जन किया जाना है। डिप्टी सीएम व विधायक अरुण साव के द्वारा आकर्षक पंडाल, स्वच्छता सन्देश, पूजन के लिए 21 हजार, 11 हजार एवं 51 सौ रुपये व आकर्षक झांकी, सन्देश, समिति का अनुशासन के लिए 21 हजार, 11 हजार, 51 सौ रुपए का पुरस्कार रखा गया है।

विसर्जन स्थल के आसपास साफ सफाई, लाइट, विसर्जन के रूट मार्ग आने जाने सड़क मार्ग डायवर्ट करने के साथ अन्य तैयारियो को लेकर लोरमी नगर के जनप्रतिनिधियों, नगरवासियों के द्वारा शिवघाट जाकर स्थल निरीक्षण कर अधिकारीयो को दिशा निर्देश दिया गया। वही नगर में शांति पूर्ण धुमधाम विसर्जन के लिए अपील किया गया।

इस दौरान गुरमीत सलूजा, विनय साहू, दिनेश साहू, रवि शर्मा, सुशील यादव, राजेंद्र साहू, संदीप सोनी, अशोक साहू, राजेन्द्र सलूजा, शैलेंद्र सलुजा, अभिषेक पाठक, शिव शंकर यादव, घनश्याम यादव, महेंद्र खत्री, घनश्याम खत्री, ओंकार खत्री, हितेश सपरिया, विकास केसरवानी, विजय राजपूत, मनीष सोनी, सुरेंद्र साहू, अशोक शर्मा, राकेश छाबड़ा, मयंक साहू, भूपेंद्र दास आदि उपस्थित रहे।
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025
- चिरायु टीम ने सेमरसल स्कूल में बच्चों की सिकलसेल जांच की - October 17, 2025
- लोरमी नगर में अब तीसरी नजर की रहेगी नजर, सीसीटीवी कैमरा से रहेगी सतत निगरानी - October 17, 2025