विश्राम गृह के सामने दुकान में युवक की मिली लाश, लाश की खबर से आसपास में हड़कम्प मचा

Picture of Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

लोरमी – लोरमी विश्राम गृह के सामने दुकान में लाश मिलने से वार्ड में हड़कंप मच गया है। मौके पर पुलिस पहुँचकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, मौत का कारण अभी पता नही चल पाया है।

लोरमी नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 14 विश्राम गृह के सामने किराए पर लेकर पान दुकान के लिए बना रहे दुकान में एक युवक सोते हुए नजर आया किराया की दुकान को बनवा रहे व्यापारी ने जब उक्त सोये हुए व्यक्ति को उठाने का प्रयास किया तो नही उठा यह देख व्यापारी ने पास में ही वार्ड पार्षद सोहन डड़सेना को बुलाया जगाने की कोशिश किये जब कुछ हलचल नही हुआ तो पार्षद के द्वारा घटना की जानकारी थाने में दिए मोके पर पुलिस पहुँची तो पड़ताल किये तो युवक की मौत हो चुकी थी, युवक की मौत की खबर सुन आसपास हड़कंप मच गया पुलिस व आसपास के लोगो ने युवक की पहचान करने का पता किये तो युवक की पहचान परसवारा निवासी शिव प्रसाद ध्रुव उम्र लगभग 45 वर्ष के रूप में किये, जहां उनके परिजनों को घटना की जानकारी दिया गया। पुलिस के द्वारा पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, शार्ट पीएम में पता चलेगा कि युवक की मौत कैसे हुई है।

थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुँचे युवक की मौत हो चुकी थी, शव को पीएम के लिए भेज दिया गया, विवेचना ले लिया गया है।

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!