RECENT POSTS

गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिलाने शिवसेना के द्वारा चलाया जा रहा महा हस्ताक्षर अभियान

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

लोरमी- गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिलाने शिवसेना के द्वारा चलाया जा रहा महा हस्ताक्षर अभियान
शिवसेना विधानसभा प्रभारी रामलला श्रीवास ने बताया कि गौ माता की हत्या बंद करने, गौ तस्कर गाड़ी को राजसात करने, गौ हत्या करते पाएं जाने पर हत्या का मामला दर्ज करने, गांव गांव स्थित गौठानों को गौशाला का नाम देकर घुमंतू पशुओ को सुरक्षित रखने एवं कलेक्टर रेट पर दो गौ सेवक रखने, गौमाता को राज्य माता घोषित करने को लेकर लोरमी के सभी ब्लॉक प्रमुख सहित अन्य शिव सैनिक गांव-गांव डोर टू डोर महा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है विधानसभा प्रभारी श्रीवास ने बताया 3 जुलाई को शिवसेना प्रदेश प्रमुख मान धनंजय सिंह परिहार  ने महा हस्ताक्षर अभियान सभी संभागों में करने की शुरुवात की है। जो कि पहले चरण में दुर्ग संभाग में शुरू की गई पूरे प्रदेश में शिव सैनिक एवं पदाधिकारी गण घर घर जाकर एवं प्रमुख चौराहों में स्टॉल लगाकर आम जनता को गौ रक्षा हेतु चलाये जा रहे महा हस्ताक्षर अभियान से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। महा हस्ताक्षर अभियान की शुरुवात के 20 दिनों में ही 23 जुलाई को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक आयोजित कर बैठक में गौ सुरक्षा हेतु विशेष चर्चा की गई। आंदोलन के 33 दिन बाद सरकार को गौ धाम की घोषणा करनी पड़ी प्रदेश भर के जिलों में प्रशासन द्वारा गौ रक्षा हेतु बैठकों का दौर भी जारी है। शिवसेना पार्टी द्वारा गौ रक्षा हेतु चलाये जा रहे महा हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण में बिलासपुर संभाग में भी सभी पदाधिकारियों के द्वारा महा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है और तीसरे चरण में रायपुर संभाग में 5 अगस्त को शहर के हृदय स्थल जय स्तम्भ में स्टॉल लगाकर महा हस्ताक्षर अभियान से आम जनता को जोड़ने का कार्य शिवसेना के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कर रहे है।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS