
छ. ग. न्यायिक कर्मचारी संघ जिला शाखा मुंगेली के
चुनाव संपन्न
आज छः ग न्यायिक कर्मचारी संघ जिला मुंगेली के अध्यक्ष पद पर चुनाव हुए जिसमें दो प्रत्याशी आमने सामने थे जिसमें मानदास कोसले अध्यक्ष निर्वाचित हुए

कल शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायालय मुंगेली में छ.ग. न्यायिक कर्मचारी संघ जिला शाखा मुंगेली के अध्यक्ष पद हेतु संपन्न हुए चुनाव में, मानदास कोसले को पूर्ण बहुमत से विजयी घोषित किया गया है।
इस चुनाव में प्रशासनिक अधिकारी जगदीश प्रसाद रजक को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया था। जंहा चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, इस चुनाव कार्य क्रम में जिला न्यायालय मुंगेली के सभी कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान शत प्रतिशत रहा।

वंही इस शानदार जीत के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष मानसिंग कोसले ने सभी कर्मचारियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा, कि “यह केवल मेरी जीत नहीं, बल्कि यह आप सभी के विश्वास, सहयोग और एकता की जीत है। मैं आप सभी को यह विश्वास दिलाता हूँ कि मैं इस पद की गरिमा को बनाए रखते हुए, संघ की प्रगति और कर्मचारियों के कल्याण के लिए पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करूँगा।”आगे
उन्होंने यह भी कहा कि उनका लक्ष्य सभी कर्मचारियों को साथ लेकर चलना और संघ को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाना है।
इस अवसर पर माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदया, एंव अन्य न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, प्रशाषनिक अधिकारी और वरिष्ठ कर्मचारियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025
- चिरायु टीम ने सेमरसल स्कूल में बच्चों की सिकलसेल जांच की - October 17, 2025
- लोरमी नगर में अब तीसरी नजर की रहेगी नजर, सीसीटीवी कैमरा से रहेगी सतत निगरानी - October 17, 2025