लेटेस्ट न्यूज़
लेटेस्ट न्यूज़

अब तक नहीं मिला कोसाबाड़ी से अपहृत बच्ची का सुराग, कंचनपुर के श्मशान धाट में मानव कंकाल व कपड़े मिलने से सनसनी, पुलिस को मिले मानव अवशेष का परीक्षण कर पता लगाया जायेगा

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

वनांचल ग्राम कंचनपुर में मानव कंकाल मिलने से आसपास सनसनी फैली, परीक्षण के लिए लैब भेज दिया गया है परीक्षण रिपोर्ट के बाद आएगी सच्चाई

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

लोरमी – एक माह बीत गया लेकिन ग्राम कोसाबाड़ी से 7 वर्षीय मासुम बच्ची का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है वही कोसाबाड़ी से लगे ग्राम कंचनपुर के श्मशान धाट में मानव कंकाल मिलने से आसपास हडकंप मच गया है, ग्रामीणों के द्वारा सुचना पर पुलिस पहुॅचकर फाॅरेंसिक टीम की मदद लिये व डीएन परीक्षण के लिए भेज दिया गया, परीक्षण के बाद ही कुछ खुलासा होगा।

गौरतलब है कि लोरमी क्षेत्र के वनांचल ग्राम कोसाबाड़ी से दिनांक 10 व 11 अप्रैल 2025 की दरम्यिान रात्रि में 7 वर्षीय मासुम बच्ची लाली को रात्रि में अचनाक गायब हो गयी है वही बच्ची का आज एक माह बीत गया है लेकिन बच्ची का कही कोई सुराग नहीं मिला है बिलासपुर संभाग की बेहतर स्पेशल टीम के द्वारा लगातार हर पहलुओ पर निगरानी रखते हुए बच्ची का पता लगाने के लिए प्रयास किया जा रहा है मुॅगेली पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रतिदिन रिपोर्ट लिया जा रहा है लेकिन बच्ची का अब तक किसी भी प्रकार से कोई सुराग नहीं मिला है। वही ग्राम कोसाबाड़ी से लगे वनांचल ग्राम कंचनपुर के श्माशान धाट में मानव कंकाल ग्रामीणों की सुचना पर पुलिस टीम कंचनपुर पहुॅचकर फाॅरेंसिंक टीम की मदद से जाॅच किये, पुलिस ने श्माशान धाट के पास मानव कंकाल खोपड़ी, पसली, कुछ मात्रा में बाल एवं कपड़े बरामद किये है, उक्त मानव अवशेषों को ग्रामीणों के द्वारा कोसाबाड़ी से लापता बच्ची से संबंधित होने की आशंका व्यक्त की गयी है। फिलहाल बरामद किये अवशेष को लैब में परीक्षण के लिए भेज दिया गया है, परीक्षण कराकर कंकाल की उम्र व मेल फीमेल का पता लगाया जायेगा उम्र के हिसाब से लापता बच्ची के परिजनों का डीएनए टेस्ट कराकर पता लगायेगे। वही पुलिस के द्वारा बताया गया कि मानव कंकाल मिलने की ग्रामीणों के द्वारा सुचना दिया गया था जो श्माशान धाट है जहाॅ मृत लोगो को जलाया व दफनाया जाता है दफनाये हुए शव को जंगली जानवार खोदकर बाहर भी निकाल सकते है ऐसे आशंका है। कंकाल का परीक्षण कर उम्र व लिंग का पता होने के बाद ही आगे कुछ बताया जा सकता है।

कांग्रेस पार्टी ने निकाली थी न्याय यात्रा

बच्ची का पता लगायेगे जाने को लेकिर मुॅगेली जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी के द्वारा बच्ची का पता लगाये जाने को लेकर ग्राम कोसाबाड़ी से लेकर लोरमी थाना घेराव किये जाने को लेकर न्याय पदयात्रा निकाला गया था लेकिन आज एक माह बीत गया है फिर भी बच्ची का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।

लापता बच्ची का पता लगाने एक लाख चालीस हजार की ईनाम की धोषणा

कोसाबाड़ी से लापता बच्ची के बारे में सुचना देने वालो को पुलिस प्रशासन व समाजिक कार्यकर्ता के द्वारा लगभग एक लाख चालिस हजार रूपये की ईनाम राशि दिये जाने की धोषणा किया जा चुॅका जिसमें मुॅगेली एसपी के द्वारा 10 हजार, बिलासापुर आईजी 30 हजार रूप्ये एवं पूर्व विधानसभा निर्दलीय प्रत्याशी व सामाजिक कार्यकर्ता कोमल राजपुत के द्वारा एक लाख रूप्ये बच्ची का पता बताने वालो के लिए ईनाम की धोषणा किये है।

मुॅगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि कंचनपुर के श्मशान धाट में नरकंकाल और कपड़े मिले है, अवशेषों की डीएन जाॅच करायी जायेगी ताकि पता चल सके कि कंकाल पुराने है या फिर अभी का है, रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है।

वही इस मामले में एसडीओपी नवनीत पाटिल ने कहा कि कंचनपुर के श्मशान धाट में मानव कंकाल मिलने की सुचना पर पुलिस टीम पहुॅचकर फाॅरेंसिंक टीम की मदद लेकर लेब में परीक्षण के लिए भेज दिया गया। जाँच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है।

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स