नवदिवसीय माता का आराध्य पर्व कल से, मंदिरों में मनोकामना ज्योति कलश होंगे प्रज्ज्वलित
जितेन्द्र पाठक की रिपोर्ट



नगर के समितियो के द्वारा आकर्षक पण्डाल में मातारानी की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना करेंगे
लोरमी – शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर लोरमी अंचल के मंदिरों व दुर्गोत्सव समितियो के द्वारा प्रतिवर्ष मातारानी की भव्य प्रतिमा का स्थापना किया जाता है साथ ही नगर डांडिया, गरबा महोत्सव का भी आयोजन किया जाता है।

22 सितंबर से मातारानी का आराध्य पर्व नवदिवसीय नवरात्रि पर्व प्रारंभ होगा पूरे अंचल में धूमधाम से नवरात्रि पर्व मनाया जाता है जहां मंदिरों में कलश घट की स्थापना किया जाता लोरमी के माँ महामाया मंदिर, कंकालिन मंदिर, शीतला मंदिर, बरमबाबा, ठाकुर देव, महामाया मंदिर रानीगांव, डोंगरीगढ़, बाबाडोंगरी, गौरकापा, खुड़िया देवी, विजयपुर किला सहित आसपास मंदिरों में नवरात्रि पूजन के लिए रंग रोगन घट स्थापना की तैयारी कर लिया गया जहां माता के भक्तों के द्वारा मनोकामना ज्योति कलश की स्थापना कर परिवार के सुख समृद्धि की कामना करेंगे।

लोरमी के माँ महामाया मंदिर में रंग बिरंगे काँचो से सज्जित किया गया
लोरमी नगर ऊंचे पहाड़ों पर स्थित मां महामाया मंदिर में मातारानी स्थापित है इस वर्ष समिति ने दानदाता डॉ रुपेश अग्रवाल की मदद से गर्भ गृह एवं सामने के कुछ हिस्सों को दिल्ली के रवि कक्कड़ की कुशल कारीगरों की टीम के द्वारा कांच से गर्भ गृह को विभिन्न रंग बिरंगे चमकीले काँच से सुसज्जित किया है। इसके लिए कारीगरों ने बीते एक सप्ताह से माता के गर्भगृह को सजाने में लगे रहे। इससे माता की स्वरुप उभर कर सामने आया है, सामने बरामदे के रुफ में फाल सीलिंग कराया गया है। नए रंग रोगन से मंदिर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जिससे माता के भक्त दर्शनार्थियों की भीड़ लग रही है। वही माँ महामाया मंदिर में रात्रि तक मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किया जाएगा।
नगर में जगह जगह समिति के द्वारा मुताबिक पंडाल तैयार कर मूर्ति स्थापित किया जाएगा
लोरमी नगर के माँ जगजननी दुर्गोत्सव, नवदीप दुर्गोत्सव समिति, ब्राह्मण पारा, जय दुर्गा वार्ड गुरुद्वारा, मिलपारा, माताचौरा, गायत्री नगर, डिपोपारा, नाकापारा, रानीगांव, गाँधीडीह, मजगाव, सारधा, खाम्ही, बोड़तरा सहित काफी समितियों के द्वारा नवरात्रि पर्व हर्षोल्लास मनाने के लिए आकर्षक साज सज्जा के साथ भव्य पण्डाल का निर्माण कराया जा रहा है वही समितियों के द्वारा मातारानी की मूर्ति स्थापना के धूमधाम से आतिशबाजी के साथ मातारानी का आगमन किया जा रहा है। वही आज समितियो के द्वारा सुबह से रात्रि तक मातारानी का स्थापना किया जाएगा।
- गणेशपुरी कारिआम आश्रम में लक्ष्मीनारायण मंदिर में किया गया प्राण प्रतिष्ठा: स्वामी शिवानंद महाराज जी - October 19, 2025
- शासकीय प्राथमिक शाला गुनापुर में सुवा गीत एवं दीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन - October 19, 2025
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025