लोरमी में गांजा परिवहन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

लोरमी में गांजा परिवहन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

जिला ब्यूरो- जितेंद्र पाठक

आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्र. 79/25 चारा 20 (बी) नारकोटिक्स एक्ट पंजीबद्ध

आरोपी के कब्जे से 86.250 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 8,50,000 रूपये, एक नग महेन्द्रा एक्सयुवी-500 कार किमती 15,0000/ रूपये कुल जुमला 23,50000(तेईस लाख पचास हजार)बरामद किया गया

पुलिस अधीक्षक  मुंगेली, भोजराम पटेल (IPS) के आदेशानुसार एवं श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मुंगेली नवनीत कौर छाबडा के मार्गदर्शन में एवं श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती माधुरी धीरही लोरमी के निर्देशन में थाना लोरमी क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरी निकाय चुनाव के दौरान अवैध जुआ सटटा शराब एवं गांजा परिवहन पर नकेल कसने प्राप्त निर्देश के तारतम्य में थाना लोरमी द्वारा थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाया गया था जो दिनांक 15.02.2025 को जरिये मुखबीर सूचना मिला की 02 व्यक्ति अपने महेन्द्रा एक्सयूवी कार क सीजी 12 एएफ 3456 में अधिक मात्रा में अवैध मादक पदार्थ ग्राम कुधुरताल लालपुर से खेकतरा पलाट परिवहन करते आने वाले है, सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ एंव गवाहों के रवाना होकर ग्राम खेकतरा पलाट कोतरी नाला के पास घेराबंदी कर सामने से आ रही महेन्द्रा एक्सयुवी कार के सीजी 12 एएफ 3456 को रोककर आरोपीगण 1. राजू साहू पिता सालिकराम साहू उम्र 32 साल साकिन कुधुरताल थाना लालपुर जिला मुंगेली 2. अपचारी बालक से पूछताछ कर आरोपी राजू साहू के कब्जे से 03 सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में 28-28 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल 84 पैकेट मादक पदार्थ गांजा वजन 86.250 किलो ग्राम किमती 8,50,000 रूपय एवं परिवहन में प्रयुक्त महेन्द्रा एक्सयुवी कार क्र. सीजी 12 एएफ 3456 किमती करीब 15,0000 रूपय को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी राजू साहू, व अपचारी बालक का कृत्य अपराध धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाये जाने से आरोपी राजू साहू को दिनांक 15.02.2025 को गिर. कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया एवं अपचारी बालक का अभिरंक्षा फार्म भरकर माननीय किशोन न्याय बोर्ड मुंगेली पेश किया गया है उक्त कार्यवाही में समस्त थाना स्टाफ लोरमी की अहम भूमिका रही।

ashwani agrawal
Author: ashwani agrawal

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!