RECENT POSTS

पत्नि बनाकर रखने की झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को 12 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal


दैहिक शोषण करने वाला आरोपी को पथरिया पुलिस द्वारा 12 घण्टे के भीतर किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में पथरिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता

आरोपी

मुंगेली-(जितेन्द्र पाठक)

पत्नि बनाकर रखने की झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को 12 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार
आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 114/2025 धारा 69, 64(2)(एम) बीएनएस के तहत किया गया कार्यवाही
–00–
पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल (भापुसे) द्वारा निर्देश दिया गया है कि महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित प्रकरणों में तत्काल कार्यवाही कर शीघ्र निराकरण करने निर्देश दिया गया है।
दिनॉक 29.05.2025 को पीड़िता थाना पथरिया में ग्राम खपरी निवासी सालिकराम जोशी द्वारा पत्नि बनाकर रखूंगा कहकर वर्ष 2024 से अभी तक लगातार दैहिक शोषण किया जिससे पीडिता 07 माह का गर्भ ठहर जाने पर आरोपी द्वारा पत्नि बनाकर रखने से इंकार करने लगा जिसके संबंध में पीड़िता ने लिखित आवेदन पेश किया जिस पर थाना पथरिया में अपराध क्रमांक 114/2025 धारा 69, 64(2)(एम) बीएनएस अपराध पंजीबद्व कर पुलिस अधीक्षक महोदय मुंगेली को प्रकरण के संबंध में अवगत कराया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक मुंगेली द्वारा तत्काल कार्यवाही कर आारोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करने निर्देश दिया। उक्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक पथरिया नवनीत पाटिल सेे मार्गदर्शन प्राप्त कर फरार आरोपी के पता तलाश के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर ग्राम फूलवारी कलां में घेराबंदी कर आरोपी सालिकराम जोशी पिता बखरिया जोशी उम्र 73 वर्ष निवासी खपरी थाना पथरिया को पकड़कर थाना लाया जिससे बारिकी से तथ्यात्मक पुछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार करने पर दिनॉक 30.05.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक रघुवीर लाल चन्द्रा थाना प्रभारी पथरिया, सउनि. नरेश साहू, कृष्ण कुमार टंडन, प्रआर. मुकेश कुर्रे, रवि कुमार जांगड़े, आरक्षक हलीश गेन्दले, रामकिशोर कश्यप, स्वारथ लाल ध्रुव, जितेन्द्र राजपूत कृष्णानंद साहू, विनोद बंजारे एवं मआर. सीनू सूर्यवंशी का सराहनीय योगदान रहा।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS