RECENT POSTS

शराब के लिए पैसा नहीं देने पर युवक पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

शराब के लिए पैसा नहीं देने पर युवक पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में शराब के लिए पैसे की मांग पूरी नहीं होने पर एक युवक ने गाली-गलौज करते हुए दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चाकू बरामद किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी द्रविड़ दास मानिकपुरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका छोटा भाई सत्यम दास मानिकपुरी (26) दिनांक 4 सितंबर की रात करीब 9 बजे अपने साथियों के साथ गणेश पंडाल में पूजा-पाठ और भजन-कीर्तन की तैयारी कर रहा था। उसी दौरान आरोपी सागर डहरे उर्फ रेनी (19 वर्ष), निवासी गीतांजली सिफी फेस-2, सरकंडा अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा।

पैसे देने से इंकार करने पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्का से मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए अपने पास रखे चाकू से सत्यम दास के सिर पर वार कर दिया। घटना में उसे गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया।

घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर सरकंडा थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडेय के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपराध करना स्वीकार किया और उसके कब्जे से धारदार चाकू बरामद किया गया।

पुलिस ने आरोपी सागर डहरे उर्फ रेनी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS