लेटेस्ट न्यूज़
दिल्ली में मनाया गया छत्तीसगढ़ की संस्कृति का प्रतीक हरेली तिहार | घरेलू रंजिश के चलते पुत्र ने किया अपनी मां की हत्या, पिता पर भी किया कुल्हाड़ी जानलेवा हमला, आरोपी पुत्र गिरफ्तार | मुक्तिधाम में मनाया गया हरेली त्यौहार, नारियल फेंक प्रतियोगिता का भी आयोजन | केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने मंत्रालय के नए कार्यालय भवन में की विधिवत पूजा-अर्चना | उफनती नदियों, पहाड़ और जंगल पार कर शिवभक्ति में लीन भावना बोहरा ने कांवड़ियों संग गौरकांपा तक पूरी की यात्रा, | खेढ़ा में कुएं की सफाई के दौरान मिथेन गैस से दो लोगों की दर्दनाक मौत प्रशासन ने की सतर्कता बरतने की अपील |
लेटेस्ट न्यूज़
दिल्ली में मनाया गया छत्तीसगढ़ की संस्कृति का प्रतीक हरेली तिहार | घरेलू रंजिश के चलते पुत्र ने किया अपनी मां की हत्या, पिता पर भी किया कुल्हाड़ी जानलेवा हमला, आरोपी पुत्र गिरफ्तार | मुक्तिधाम में मनाया गया हरेली त्यौहार, नारियल फेंक प्रतियोगिता का भी आयोजन | केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने मंत्रालय के नए कार्यालय भवन में की विधिवत पूजा-अर्चना | उफनती नदियों, पहाड़ और जंगल पार कर शिवभक्ति में लीन भावना बोहरा ने कांवड़ियों संग गौरकांपा तक पूरी की यात्रा, | खेढ़ा में कुएं की सफाई के दौरान मिथेन गैस से दो लोगों की दर्दनाक मौत प्रशासन ने की सतर्कता बरतने की अपील |

गिरफ्तारी वारंट के फरार आरोपी  को नागपुर से पकड़कर लोरमी पुलिस द्वारा न्यायालय पेश किया गया

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

थाना लोरमी के अपराध कमांक 81/2025 धारा 126(2), 309(6), 140(3), 3(5) बी.न.स. के व गिरफ्तारी वारंट के फरार आरोपी आनंद करिहार उर्फ सोनू उर्फ सुड्डू को नागपुर से पकड़कर लोरमी पुलिस द्वारा न्यायालय पेश किया गया

मुंगेली ब्यूरो- जितेन्द्र पाठक

पुलिस अधीक्षक मुंगेली, भोजराज पटेल (आईपीएस) के आदेशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी लोरमी नवनीत पाटिल के मार्ग दर्शन पर थाना लोरमी के अपराध क्रमांक 81/25 धारा 126(2), 309 (6), 140(3), 3(5) β.ν.ς. 4 अपराध क. 17/25 धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5), बीएनएस के फरार आरोपी व मान न्यायालय लोरगी के दाण्डिक प्रकरण क्र. 1187/24 धारा 294, 506, 34 भादवि., मान, न्यायालय के दा.प्र.क्र. 1410/23 धारा 294, 506, 323, 327 भादवि., मान. न्यायालय का दा. प्र.क्र. 519/24 धारा 294, 506, 323, 324, भादवि. 25. 27 आर्म्स एक्ट में फरार बल रहे आरोपी आनंद करिहार उर्फ सोनू उर्फ सुड्डू करिहार पिता शिवा करिहार उम्र 21 साल शा. नया बरा स्टैण्ड स्वीपर मोहल्ला लोरमी जिला मुंगेली जिसके नागपुर में रहने की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम बनाकर नागपुर भेजा गया जिसे थाना इमामबाड़ा नागपुर मे नागपुर पुलिस के सहयोग से घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी थाना लोरमी का गुण्डा बदमाश है जिसे लूट के मामले में गिरफ्तार कर  न्यायालय जेएमएफसी लोरमी में पेश किया जा रहा है तथा अन्य गिरफ्तारी वारंट में भी उस पर तामिल कर उसे पेश किया जा रहा है। आरोपी की पता तलाश मे सतत प्रयास कर उसकी गिरफ्तारी करने में थाना लोरमी के थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वैष्णव, उप निरी. सुंदरलाल गोरले, राउनि, निर्मल घोष, सउनि, धर्मेन्द्र शर्मा, प्रआर. 262 लिलकराम साहू, आर. 109 देवीबंद नवरंग व आर. 363 युगलकिशोर उपाध्याय की भूमिका सराहनीय रहा।

ashwani agrawal
Author: ashwani agrawal

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स