RECENT POSTS

डी ए व्ही स्कूल गोबरीपाट में शिक्षण परीक्षण कार्यक्रम संपन्न

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

डी ए व्ही स्कूल गोबरीपाट में शिक्षण परीक्षण कार्यक्रम संपन्न

ब्यूरो- जितेन्द्र पाठक

करगीरोड/गोबरीपाट – डी ए व्ही मुख्य्मंत्री पब्लिक स्कूल गोबरीपाट में शिक्षण प्रशिक्षण का कार्यक्रम डी ए वी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी कमल नयन मिश्रा के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दिए जिनमें शिक्षकों से आग्रह किया कि बच्चों के साथ प्यार और धैर्य से पेश आना चाहिए बच्चे से उसके स्तर पर बात करना चाहिए ताकि वह सहज महसूस करे।

डाँट-फटकार करने के बजाय प्रोत्साहन और सराहना करनी चाहिए।बच्चे की जिज्ञासा और प्रश्न पूछने की आदत को बढ़ावा देना चाहिए।प्रत्येक बच्चे को समान अवसर और सम्मान देना चाहिए।शिक्षक को बच्चों का मार्गदर्शक और मित्र दोनों होना चाहिए।अनुशासन सिखाते समय कठोरता नहीं, बल्कि ममता और समझदारी का प्रयोग करना चाहिए।बच्चे की छोटी उपलब्धियों की भी प्रशंसा करनी चाहिए, इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है साथ ही उनमें अधिगम की प्रक्रिया तेजी से होती है | विद्यार्थियों की सफलता ही शिक्षकों की मेहनत का सच्चा प्रमाण है, इससे विद्यालय शिक्षकों एवं विद्यार्थियों सभी का नाम रोशन होता है तथा समाज के लिए एक बेहतर उदाहरण एवं शिक्षा का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने विद्यालय के तेजी से प्रगति, गुणवतापूर्ण शिक्षा, अनुशासन, शिक्षकों के कठिन परिश्रम का पूरा श्रेय विद्यालय के प्राचार्य ओम प्रकाश तिवारी जी को दिया साथ में यह आश्वासन भी दिया कि विद्यालय की जो भी जरूरत होगी उसे पूरा किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने डी ए वी क्लस्टर स्पोर्ट्स में जो बच्चे अच्छा प्रदर्शन किए हैं उनको बधाई भी दिया।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS