RECENT POSTS

पर्यावरण बचाने सेमरसल स्कूल के बच्चों के साथ शिक्षकों ने बटहा में निकाली जागरूकता रैली

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

लोरमी – विश्व पर्यावरण दिवस के विशेष अवसर पर शास. पूर्व माध्य. शाला सेमरसल के छात्र छात्राओं द्वारा ग्राम बटहा में जन जागरूकता रैली व सभा का आयोजन किया गया। ग्राम के पर्यावरण विद महेत्तर राम ने कहा कि पूरा विश्व आज पर्यावरण संरक्षण के लिए कुछ न कुछ आयोजन कर रहे हैं, बच्चे कल के जिम्मेदार नागरिक हैं, उन्हें आज से प्रशिक्षित करेंगे तो भविष्य उन्नतशील रहेगा।

वही कार्यक्रम को दिशा देते हुए राजकुमार कश्यप ने कहा कि वर्ष भर में हमें तीन काम करने चाहिए पेड़ लगाना, प्लास्टिक हटाना और पानी बचाना यह एक दिवस हमें प्रेरित, उद्वेलित करता है। हम अब अपने आचरण में सिंगल यूज प्लास्टिक को ना कहें, यदि आवश्यक हो भी जाता है तो इसका इको वृक्ष बनाएं और घर आंगन को सजाएं। वहीं नव नियुक्त प्रधानपाठक आत्माराम ने अपनी पर्यावरणीय चिंता व्यक्त की।

सरपंच राजकुमार ने उपहार स्वरूप पौधे बांटने का आग्रह किया। प्रकृति से संबंधित नारे लगाते, गाने गाते हुए सबने गांव का भ्रमण किया और प्लास्टिक हटाने की योजना भी बनाई। जिसमें प्रमुख से समाजसेवी महेत्तर राम, संस्था प्रमुख आत्माराम कश्यप, सरपंच राजकुमार अनंत, सचिव रामभरोस साहू, पूर्व प्रधानपाठक राजकुमार कश्यप, शिक्षक उमाशंकर सिंह राजपूत, कृषि उपज मंडी प्रबंधक परमेश्वर, व्याख्याता केशव कश्यप, नेतराम, अशोक, मनोहर, इंदु महाविद्यालयीन छात्राएं रानी, दीपिका, गंगा, मुस्कान, पुष्पा, वैशाली, प्रीति, प्रज्ञा, जया, लीला, माही, अंजना, दिव्यांशु, जलाल, खिलेश्वर, नवीन,विनोद सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS