लेटेस्ट न्यूज़
अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जैतखाम को जलाने की की गई कोशिश शिकायत पर पुलिस ने विवेचना की जारी | युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप साहू व साथी योगेश डहरिया पर जानलेवा हमला, पशु तस्करों की दबंगई उजागर | 24 घंटे के भीतर चोरी के सामान को बरामद कर 02 आरोपी सहित कबाड़ी खरीददार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल | रूपये पैसे का लालच देकर सट्टा पट्टी एवं मोबाइल मे क्रिकेट माजा इलेवन एप के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेलाना पाये जाने से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल | आनंद मेला युवा महोत्सव 13 से, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन करेंगे शुभारंभ | सेवा • संकल्प • राष्ट्रभक्ति के भाव से ओतप्रोतसंभाग स्तरीय पूर्व सैनिक सम्मेलन एवं परिवार मिलन समारोह सम्पन्न |
लेटेस्ट न्यूज़
अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जैतखाम को जलाने की की गई कोशिश शिकायत पर पुलिस ने विवेचना की जारी | युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप साहू व साथी योगेश डहरिया पर जानलेवा हमला, पशु तस्करों की दबंगई उजागर | 24 घंटे के भीतर चोरी के सामान को बरामद कर 02 आरोपी सहित कबाड़ी खरीददार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल | रूपये पैसे का लालच देकर सट्टा पट्टी एवं मोबाइल मे क्रिकेट माजा इलेवन एप के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेलाना पाये जाने से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल | आनंद मेला युवा महोत्सव 13 से, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन करेंगे शुभारंभ | सेवा • संकल्प • राष्ट्रभक्ति के भाव से ओतप्रोतसंभाग स्तरीय पूर्व सैनिक सम्मेलन एवं परिवार मिलन समारोह सम्पन्न |

RECENT POSTS

शिक्षिका नीलम बनी नगर सैनिक — नेहा पब्लिक स्कूल ने किया सम्मानित

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

शिक्षिका नीलम बनी नगर सैनिक — नेहा पब्लिक स्कूल ने किया सम्मानित

जितेन्द्र पाठक

लोरमी। नेहा पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोरमी की शिक्षिका रही नीलम घृतलहरे ने नगर सैनिक में चयनित होकर लोरमी का नाम गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार द्वारा भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम भारत माता की प्रतिमा पर पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। फिर बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत, सम्मान कर बधाई प्रेषित किए। तथा विद्यालय परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर नीलम घृतलहरे को सम्मानित किया। फिर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संचालक सुनील लहरे ने कहा कि नीलम घृतलहरे का नगर सेना में चयन केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि हमारे विद्यालय की गौरवगाथा है। उन्होंने अपनी लगन, अनुशासन और समर्पण से शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है। वही विद्यालय की प्राचार्य प्रियंका टोण्डे ने कहा कि नीलम का यह चयन हर शिक्षिका के लिए प्रेरणा है। उनकी मेहनत, आत्मविश्वास और कर्तव्यनिष्ठा से यह सिद्ध होता है कि लक्ष्य चाहे कितना भी ऊँचा क्यों न हो, दृढ़ इच्छाशक्ति से वह अवश्य प्राप्त किया जा सकता है। इसके साथ ही नगर सैनिक नीलम घृतलहरे ने कहा कि नेहा पब्लिक स्कूल मेरे जीवन की सीख और संस्कारों की आधारशिला रहा है। यहाँ के विद्यार्थियों, सहकर्मियों और प्राचार्य से मिले स्नेह और सहयोग ने मुझे हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। मैं सदैव इस विद्यालय की प्रतिष्ठा को बनाए रखने का प्रयास करती रहूँगी। तथा देश की सेवा करने के लिए पूरी तरह समर्पित रहूंगी।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका गीता यादव ने किया ।तथा आभार प्रदर्शन शिक्षिका प्रिया अहिरवार ने किया। इस अवसर पर शिक्षक देवेन्द्र, आशु शर्मा, भारती मरावी, किरण कश्यप, दिव्या शर्मा, सहित ज्योति यादव, रामनाथ ध्रुव, पालकगण एवं बच्चे उपस्थित थे।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS