RECENT POSTS

ग्राम पंचायत रहंगी में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

शिक्षक एक पद ही नही वरण सम्पूर्ण समाज की उम्मीदों और अरमानों को सशक्त करने ,उनको ऊंचाइयां प्रदान करने का एक सशक्त माध्यम है

लोरमीग्राम पंचायत रहंगी के सरपंच सुखमणि भगवान सिंह पोर्ते उप सरपंच संध्या भोलाराम साहू के नेतृत्व में पूरी पंचायत टीम के द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजन किया गया। अतः रहंगी के सरपंच सुखमनि भगवान सिंह पोर्ते ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षक एक अपितु पद ही नई वरण सम्पूर्ण समाज की उम्मीदों और अरमानों को सशक्त करने ,उनको ऊंचाइयां प्रदान करने का एक सशक्त माध्यम है।और मुझे आशा ही नई बल्कि पूर्ण विश्वास है आप सभी सभी नित नवाचार और अपने उत्कृष्ट कार्यों से एक जागरूक समाज का निर्माण करेंगे ।तत्पश्चात रहंगी (भारतपुर)के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं जिसमें सुषमा पांडे ,झूमूक राजपूत,अविदा परवीन, राजकुमार ध्रुव,वीर सिंह राठौर ,चंद्रकांत डड़सेना, दुर्गा सिंह राठौर, निशा पोर्ते ,उमाकला मरावी ,सुनीता टांडिया,अभिजीत तिवारी नोहर यादव सम्मान पेन डायरी श्री फल देकर सम्मानित किया गया। अतः इस प्रेरणादायी कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अभिजीत तिवारी के द्वारा किया गया।

अतः इस अवसर पर सरपंच सुखमनी भगवान सिंह पोर्ते,उप सरपंच संध्या भोला राम साहू,रामावतार साहू, आशाराम साहू,जीत कोशले,भागवत पात्रे, कृष्ण कुमार यादव, धनसिंह पोर्ते,कृष्ण कुमार यादव,नारायण यादव,सिद्ध हो राम साहू गेंदलाल बुनकर ,शिवानंद,सावित्री साहू ,सरोजनी साहू एवं समस्त ग्राम वासी सम्मिलित रहे।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS