शिक्षक एक पद ही नही वरण सम्पूर्ण समाज की उम्मीदों और अरमानों को सशक्त करने ,उनको ऊंचाइयां प्रदान करने का एक सशक्त माध्यम है ।

लोरमी – ग्राम पंचायत रहंगी के सरपंच सुखमणि भगवान सिंह पोर्ते उप सरपंच संध्या भोलाराम साहू के नेतृत्व में पूरी पंचायत टीम के द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजन किया गया। अतः रहंगी के सरपंच सुखमनि भगवान सिंह पोर्ते ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षक एक अपितु पद ही नई वरण सम्पूर्ण समाज की उम्मीदों और अरमानों को सशक्त करने ,उनको ऊंचाइयां प्रदान करने का एक सशक्त माध्यम है।और मुझे आशा ही नई बल्कि पूर्ण विश्वास है आप सभी सभी नित नवाचार और अपने उत्कृष्ट कार्यों से एक जागरूक समाज का निर्माण करेंगे ।तत्पश्चात रहंगी (भारतपुर)के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं जिसमें सुषमा पांडे ,झूमूक राजपूत,अविदा परवीन, राजकुमार ध्रुव,वीर सिंह राठौर ,चंद्रकांत डड़सेना, दुर्गा सिंह राठौर, निशा पोर्ते ,उमाकला मरावी ,सुनीता टांडिया,अभिजीत तिवारी नोहर यादव सम्मान पेन डायरी श्री फल देकर सम्मानित किया गया। अतः इस प्रेरणादायी कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अभिजीत तिवारी के द्वारा किया गया।

अतः इस अवसर पर सरपंच सुखमनी भगवान सिंह पोर्ते,उप सरपंच संध्या भोला राम साहू,रामावतार साहू, आशाराम साहू,जीत कोशले,भागवत पात्रे, कृष्ण कुमार यादव, धनसिंह पोर्ते,कृष्ण कुमार यादव,नारायण यादव,सिद्ध हो राम साहू गेंदलाल बुनकर ,शिवानंद,सावित्री साहू ,सरोजनी साहू एवं समस्त ग्राम वासी सम्मिलित रहे।
- अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जैतखाम को जलाने की की गई कोशिश शिकायत पर पुलिस ने विवेचना की जारी - January 17, 2026
- युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप साहू व साथी योगेश डहरिया पर जानलेवा हमला, पशु तस्करों की दबंगई उजागर - January 16, 2026
- 24 घंटे के भीतर चोरी के सामान को बरामद कर 02 आरोपी सहित कबाड़ी खरीददार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल - January 15, 2026




