शिक्षक दंपति शादी में शामिल होने बाहर गए हुए थे इधर चोरों ने सुने घर का फायदा उठाकर शिक्षक के घर से 15तोला सोना, 50 तोला चांदी के गहने एवम 4लाख नगद सहित 20लाख का सामान पार कर दी ।

ब्यूरो- जीतेन्द्र कुमार पाठक
लोरमी ।। शिक्षक दंपति शादी में शामिल हुए होने बाहर गए गए हुए थे इधर चोरों ने शिक्षक के सूने घर में बीती रात घर के पीछे बाउंड्रीवाल से कूद कर मुख्य दरवाजे का ताला एवम चैनल गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसकर चोरों ने आलमारी एवम वार्ड रोप का ताला तोड़कर 15तोला सोना , 50 ग्राम चांदी के गहने 4लाख नगद सहित 20लाख का माल पार कर गए । घटना लोर मी थाना अंतर्गत लोर मी पंडरिया मुख्य मार्ग पर बसे ग्राम गांधी डीह नगर पंचायत लोर मी के वार्ड क्रमांक 9निवासी शिक्षक सत्यनारायण त्रिपाठी के मकान में शुक्रवार शनिवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने उनके घर में धावा बोल कर घर के चैनल गेट एवम मुख्य द्वार का ताला तोड़कर घर के भीतरप्रवेश किया कर आलमारी एवम वार्ड रोप में सोने चांदी के गहने जिसमें सोने का 3तोले का हार , 2तोले का कंगन, 10नग सोने का अंगूठी , 5ग्राम का चैन , 2ग्राम का हाय चंद्रमा आकर का , 15ग्राम का मंगल सूत्र, 5पत्ती वाला 5ग्राम का मंगल सूत्र , 14ग्राम का चैन , 1तोले का सिक्का , 12ग्राम के 2झुमके , 10ग्राम के 2झुमके , चांदी का 50तोले का पायल 5नग , 5नग चांदी के सिक्के कुल 15तोला सोना 50ग्राम चांदी एवम 4लाख नगद सहित 20लाख का माल पार कर दिए ।

शिक्षक सत्यनारायण त्रिपाठी 14मई को अपने रिश्तेदार के घर ग्राम अंजनिया मंडला मध्य प्रदेश में शादी में शामिल होने परिवार सहित गए हुए थे । इसी बीच शुक्रवार शनिवार की दरम्यानी रात सुने घर का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया और घर का ताला तोडकर नगदी सहित 20लाख का माल पार कर दिए । शनिवार को सुबह उनके घर में किराए में रहने वाले अधिवक्ता वीरेंद्र कश्यप ने देखा कि शिक्षक के घर का ताला टूटा हुआ था ।
उन्होंने इसकी सूचना तत्काल मकान मालिक शिक्षक सत्यनारायण त्रिपाठी को दी । साथ ही आरक्षी केंद्र लोर मी में भी घटना की सूचना दी । सूचना पर मकान मालिक परिवार सहित घर पहुंचे । वहीं लोरमी थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव , उप निरीक्षक एस एल गोरले डॉग स्क्वायड सहित पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर बारीकी से मुआयना कर जांच शुरू की । खोजी कुत्ता घटना स्थल के आसपास घूमता रहा । पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है । लोरमी पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही हैं।ज्ञात हो कि श्री त्रिपाठी के घर के सामने में 50बिस्तर अस्पताल हैं । जहां शाम होते ही अस्पताल के आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता हैं । लोग देर रात तक यहां शराबखोरी करते रहते हैं । आए दिन यहां हुल्लड़ होते रहता हैं । लगातार चोरी होने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ हैं । एवम दहशत का माहौल है। ================== डेढ़ माह पूर्व इसी तरह हुई चोरी का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला ।=====ज्ञात हो कि शिक्षक सत्यनारायण त्रिपाठी के मकान के पास ही रहने वाले शिक्षक आलोक सोनी के घर 3अप्रैल की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने उनके ज्वेलर्स दुकान एवम घर में धावा बोलकर दरवाजे का ताला तोडकर आलमारी में रखे सोने चांदी के गहने 20हजार नगदी सहित सहित 3लाख 50हजार का माल पार कर दिए गए थे । चोर अभी तक पकड़ से बाहर हैं ।

क्या कहना है
एसडीओपी नवनीत पाटिल ने कहा कि मामले में तीन टीम गठित किया गया है,घटना स्थल पर खोजी डाग की मदद लेकर पुलिस बारीकी से जांच कर रही है।
