RECENT POSTS

पुलिस अधीक्षक जिला मुंगेली द्वारा पहल चौपाल लगाकर युवाओ को फौज एवं पुलिस भर्ती में जाने के किया प्रेरित

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal


पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने जिला मुंगेली द्वारा
पहल चौपाल लगाकर युवाओ को फौज एवं पुलिस भर्ती में जाने के किया प्रेरित


पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल जिला मुंगेली द्वारा ग्रामीण अंचलों के युवाओ को जीवन मे सही मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से शासकीय हायर सेकेंडरी स्कुल ग्राम गोड खाम्ही में इच्छुक विद्यार्थियो के लिये शासकीय सेवा- पुलिस भर्ती एवं फौज भर्ती के लिये लोरमी थाना के अंतर्गत निःशुल्क प्रशिक्षण का शुभारंभ किया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस पी भोजराज पटेल ने विद्यार्थियो को स्वयं के विद्यार्थि जीवन के दिनचर्या की बाते बताये


उन्होंने कहा आप जीवन मे जो भी करो सफलता की बिना चिंता किय ईमानदारी एवं कड़ी मेहनत से करो स्वयं सफल होते जायेगे
उन्होंने विद्यार्थियो को पूर्ण शिक्षा के लिये प्रेरित कर अनुशासन, अच्छे संस्कार, सुविचार ,अच्छे एवं लक्ष्य प्राप्ति के लिये जागरूक किये l
*एस पी भोजराम पटेल ने विशेष रूप से बच्चों को अच्छे दोस्त बनाने को समझाइश देते हुये अपराध, नशा एवं ऑन लाइन धोखाधड़ी से बचना *एवं एक अच्छे इंसान बनने को प्रेरित किये* l
पुलिस थाना द्वारा संचालित शासकीय सेवा- पुलिस भर्ती एवं फौज में प्रशिक्षण का पूरा लाभ लेने को प्रेरित किया
*इस सफल कार्यशाला का सफल आयोजन टी आई अखिलेश
*वैष्णव, स्टाफ थाना लोरमी के नेतृत्व में पहल टीम बबीता श्रीवास एवं पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड ( उड़ान जी एस सोसा महासमुंद )किया गया

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS