
लोरमी:- मैत्री क्लब फाउंडेशन, लोरमी द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी योग कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक प्राणायाम एवं विविध योगासनों का अभ्यास किया। योगाभ्यास का संचालन मैत्री क्लब की उपाध्यक्ष श्रीमती प्रेमा अग्रवाल द्वारा किया गया, जिन्होंने सरल एवं प्रभावी ढंग से प्रतिभागियों को अभ्यास करवाया।
इस अवसर पर मैत्री क्लब की अध्यक्ष एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंजना देवी जी ने योग से होने वाले लाभों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला तथा उपस्थित जनों को अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में पूजा गुप्ता, ममता सलूजा, हेमलता खत्री, जसबीर सलूजा, नेहा गुप्ता, लीना छाबड़ा, रेनू श्रीवास्तव, श्वेता पाठक, आरती, सत्यभामा, साक्षी सलूजा, अंजली सलूजा, अमरजीत, सरोज गुप्ता सहित अनेक सदस्यगण उपस्थित रहे।
साथ ही, भजन के माध्यम से कार्यक्रम को आध्यात्मिक स्वरूप भी प्रदान किया गया।
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025
- चिरायु टीम ने सेमरसल स्कूल में बच्चों की सिकलसेल जांच की - October 17, 2025
- लोरमी नगर में अब तीसरी नजर की रहेगी नजर, सीसीटीवी कैमरा से रहेगी सतत निगरानी - October 17, 2025