ऑपरेशन बाज के तहत चोरी के फरार आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता

मुंगेली ब्यूरो- जितेन्द्र पाठक
➡️ सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल का ताला तोड़कर चोरी करने वाले फरार आरोपी ताकेश्वर यादव उर्फ टनटन को गिरफ्तार करने में मिली सफलता
➡️ आरोपी से चोरी किये गये पंखा, बडा कढाई, गैस चुल्हा, वायर को किया गया विधिवत जप्त
मुंगेली – मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन मे चलाये जा रहे “ऑपरेशन बाज” के तहत सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में हुये चोरी के फरार आरोपियों को पकड़ने एवं माल मशरूका की पता तलाश करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली मयक तिवारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित कर फरार आरोपी ताकेश्वर यादव उर्फ टनटन निवासी विनोबानगर मुंगेली जिला मुंगेली की गिरफ्तारी की गई।
दिनांक 22 अगस्त 25 को प्रार्थी मुकेश उपाध्याय पिता स्व० हरी उपाध्याय उम्र 35 साल निवासी कालीमाई वार्ड मुंगेली ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल पेण्डाराकापा मुंगेली के हॉस्टल कक्ष का ताला टूटा हुआ है,हॉस्टल कक्ष का ताला टूटकर गिरा हुआ था और सामान 01 समई पीतल की थाली कॉस का लोटा 02 बड़ा कढ़ाई 2 नग 03 बड़ा गंजा 3 नग 04 बड़ा गैस चूल्हा। 05 जामैट्री बॉक्स 06 बोर केबल को बार बार काटना 07 ढोलक तबला मंजीरा हारमोनियम 08 ब्लूटूथ साउंड बॉक्स बड़ा कुल जुमला कीमती करीबन 25000 रूपये को दिनांक 15 अगस्त 25 के दोपहर करीबन 13.00 बजे से दिनांक 18 अगस्त 25 के प्रातः 11.00 बजे के मध्य कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अप क्रमांक 377/2025 धारा धारा 331(4),305 (ए) बी0एन0एस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया
प्रकरण में दिनांक 24 अगस्त 25 को शिव यादव उर्फ शिवनारायण सिंह पिता डेरहा उम्र 28 वर्ष निवासी विनोबानगर मुंगेली को गिरफ्तार व एक विधि से संघर्षरत बालक को विधिवत कार्यवाही कर मशरूका जप्ति की गई थी एवं फरार आरोपी ताकेश्वर यादव उर्फ टनटन उम्र 27 साल निवासी विनोबानगर मुंगेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली छ०ग० को दिनांक 29.8.2025 को पतासाजी कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो चोरी करना स्वीकार किया जिससे चोरी की मशरूका पंखा, बडा कढाई, गैस चुल्हा, वायर को गवाहो के समक्ष जप्त कर आरोपी ताकेश्वर यादव उर्फ टनटन के द्वारा दिनांक घटना को अपराध धारा घटित करना सबुत पाये जाने से विधिवत दिनांक 29.8.2025 के विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर पेश कर जेल दाखिल किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी० कार्तिकेश्वर जांगडे सउनि भानु बर्मन, प्रआर दिलीप साहू, आर. मनोज टंडन, योगेश यादव, विकास ठाकुर, अजय चन्द्राकर, संजय यादव, टेकसिंह साहू, रवि श्रीवास, दुर्गेश यादव सिटी कोतवाली मुंगेली की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025
- चिरायु टीम ने सेमरसल स्कूल में बच्चों की सिकलसेल जांच की - October 17, 2025
- लोरमी नगर में अब तीसरी नजर की रहेगी नजर, सीसीटीवी कैमरा से रहेगी सतत निगरानी - October 17, 2025