RECENT POSTS

जिला पुलिस बल मुंगेली के शहीद एवं स्वर्गीय पुलिसकर्मियों के पावन स्मृति श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह का तीसरे दिन का कथा में श्रीराम कथा एवं कृष्ण जन्म का कथावाचन किया गया

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

➡️ मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल भा.पु.से. की अध्यक्षता में जिला पुलिस बल मुंगेली के शहीद एवं स्वगीर्य पुलिसकर्मियों के पावन स्मृति श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह का तीसरे दिन का कथा में श्रीराम कथा एवं कृष्ण जन्म का कथावाचन किया गया

➡️ मुंगेली पुलिस परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में कृष्ण जन्म कथा में पुलिस कालोनी के नन्हे बच्चे कृष्णश्री भगवान का वेशभुषा धारण कर जन्माष्टमी का आनंद लिए

➡️ श्रीमद् भागवत कथा के दौरान भजनों पर पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस परिवार व श्रद्धालुओं हुए भावविभोर

मुंगेली पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल (भा. पु.से.) की अध्यक्षता में मुंगेली पुलिस परिवार द्वारा जिला पुलिस बल मुंगेली के शहीद एवं स्व.पुलिसकर्मियों के पावन स्मृति श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह दिनांक 08.09.2025 से 15.09.2025 तक कथावाचक श्री उमाकांत मिश्र एवं सूरज मिश्र (बरपाली रायगढ़) का आयोजन पुराने पुलिस लाइन मुंगेली में किया गया है जिसमें तीसरे दिन गुरुवार दिनांक 11.09.2025 को श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा में कथावाचक के द्वारा श्रीराम कथा एवं कृष्ण जन्म की कथा का वर्णन किया गया साथ ही प्राचीन कथाओं में ध्रुव भगवान विष्णु के महान तपस्वी भक्त का वर्णन किया गया।
श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कथावाचक के द्वारा भक्त प्रहलाद के चरित्र एवं भगवान विष्णु अवतार का वर्णन कर प्रहलाद भगवान विष्णु के परम भक्ति एवं हिरण्यकश्यप का वध का विस्तारपूर्वक वर्णन किया गया। भगवान कृष्ण अवतरण कथा के दौरान पुलिस परिवार के नन्हे बच्चों ने कृष्ण रूप धारण कर जन्मोत्सव मनाए।

मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा स्वयं उपस्थित रहकर कथा सुनी व कथा के बीच में पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस परिवार व श्रद्धालुओं ने भजनों पर नृत्य कर भावविभोर हुए और प्रसाद ग्रहण किए साथ ही श्रद्धालुओं के लिए भोजन व्यस्था रखी गई। श्रीमद् भागवत कथा श्रवण से कलयुग में मोक्ष और पापों के नष्ट होने की मान्यता है श्रीमद् भागवत कथा का चौथे दिन बाल लीला व गोवर्धन पूजा का कथावाचन किया जावेगा।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS